औरैया 11 जून *बिजली शॉर्ट सर्किट से लगी आग हजारो का नुकसान*
*रुरुगंज,औरैया।* कुदरकोट पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नगला लालजु में बिजली लाइन में हुई स्पार्किंग से लगी आग से गांव में लगे भूसे के कूपो में आग लग गई। भूसे के कूप जलकर राख हो गया।
नगला लालजु निवासी पीड़ित भोगीराम, वृंदावन सिंह, श्रीकृष्ण आदि ने बताया कि स्पार्किंग होने से भूसे के कूपो मे आग लग गई। शनिवार दोपहर 2 बजे अचानक स्पार्किंग होने से आग लग गई। जिससे भूसे के कूप चलकर खाक हो गए। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की काफी कोशिश की, लेकिन हवा चलने के कारण भूसे के कूप बचाया नही जा सका। गनीमत रही कि आग आगे नहीं फैली नहीं तो पास के घरों में पड़े छप्पर भी जल जाते। इसके अलावा श्रीकृष्ण की एक गाय भी आग की चपेट में आ गई। गाय काफी झुलस गई। ग्रामीणों ने आग पर आनन फानन में काबू पाया जिससे ज्यादा नुकसान होने से बच गया।

More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*