औरैया 10 फरवरी *साइंस शो और पीली चिट्ठी के माध्यम से मतदान करने के लिए किया गया जागरूक*
*बाल एचीवर्स द्वारा बनाया गए मतदान निमंत्रण पत्र से जागरूक हो रहे लोग*
*जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने के लिए व्यापक स्तर पर चलाये जा रहे जागरूकता कार्यक्रम*
*औरैया।* जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन और बेसिक शिक्षा विभाग जी जान से जुटा हुआ है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंदनाराम इकबाल यादव के नेतृत्व में मिशन प्रेरणा टीम में एसआरजी सुनील दत्त राजपूत, अलका यादव और सौरभ त्रिपाठी के नेतृत्व में विज्ञान शिक्षक सुभाष रंजन दुबे व विक्रांत पोरवाल और विशाल सिंह द्वारा नगर के गोपाल इण्टर कॉलेज, एकेएम इण्टर कॉलेज व बनारसी दास मुहल्ले में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया और लोगों को अनिवार्य मतदान की शपथ भी दिलाई गयी।
जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील कुमार वर्मा एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंदना राम इकबाल यादव के कुशल निर्देशन में औरैया जिले में तृतीय चरण में 20 फरवरी 2022 को होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में नवीन मतदाताओं, निष्क्रिय मतदाताओं, शिफ्टेड मतदाताओं को जागरूक करने हेतु विभिन्न माध्यमों पीली चिट्ठी, वत्स, गूगल मीट, यू ट्यूब सेशन,व्हाट्सएप ग्रुप,फेसबुक, ट्विटर, मोबाइल सन्देश, डोर टू डोर संपर्क कर जागरूक किया जा है। 90%से अधिक मतदान करवाने हेतु विद्यालय स्तर पर बुलावा टोली का गठन, बाल अचीवर टीम का गठन किया गठन किया गया है। इसी के तहत आज बेसिक शिक्षक सुभाष रंजन दुबे व विक्रांत पोरवाल द्वारा वत्स (वोटर अवेयरनेस थ्रो साइंस शो ) के माध्यम से विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों एवं बच्चों को जागरूक किया और बच्चों को भी अपने आस- पड़ोस के लोगों को वोट डालने के लिए कहने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर स्वीप कार्यक्रम के तहत बच्चों द्वारा मतदाताओं के लिए अपने हाथों से निमंत्रण पत्र तैयार करके चित्रित करके पीली चिट्ठी बनाई गई और पीले चावलों के साथ विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व अध्यापकों को भेंट की गई ,और बच्चों को इसी तरह अपने मुहल्ले में भी लोगों को वोट के लिए कहने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर एसआरजी सुनील दत्त राजपूत ने कहा कि बाल एचीवर्स द्वारा इस तरह का निमंत्रण प्रत्येक मतदाता तक पहुचे जिससे औरैया का मतदान प्रतिशत अच्छा हो। उन्होंने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और मतदान लोकतंत्र की रीढ़ होती है। इसलिए स्वस्थ्य लोकतंत्र की स्थापना के लिए मतदान करना बहुत जरूरी है।
More Stories
नई दिल्ली03अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
फतेहपुर03अगस्त25*कादरी मोबाइल शॉप विवादों के घेरे में, एग्रीमेंट और वसीयत को लेकर उठा बड़ा सवाल….?*
फतेहपुर03अगस्त25*दिल्ली से लौटे युवक ने फतेहपुर में की आत्महत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस*