औरैया 10 जनवरी *स्वर्गीय दादी बिटोला देवी की स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट मां आर के देवी महाविद्यालय टीकमपुर के प्रांगण में सातवां संस्करण 16 जनवरी से प्रारंभ*
फफूंद /औरैया फफूंद अछल्दा मार्ग पर स्थित मां आरके देवी महाविद्यालय टीकमपुर के प्रांगण में स्वर्गीय दादी बिटोला देवी की स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट आगामी 16 जनवरी दिन सोमवार से प्रारंभ होगा इस क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन अनिल राजपूत एस एच ओ नोएडा करेंगे तथा समापन माँ आरके देवी महाविद्यालय टीकमपुर के प्रबंधक डॉक्टर जय गोपाल पाण्डेय करेंगे इस क्रिकेट टूर्नामेंट को सुचारू रूप से कराने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें अध्यक्ष प्रदीप राजपूत, स्पीडर ,उपाध्यक्ष रजनीश राजपूत उर्फ बाबू ,अनिरुद्ध राजपूत सीआरपीएफ, कोषाध्यक्ष साजन राजपूत ,विकास राजपूत, अंपायर ग्राम पंचायत टीकमपुर के पूर्व प्रधान लल्लन तिवारी उर्फ चंद्र प्रकाश तिवारी, त्रिलोक पाल शिक्षक टीकमपुर होंगे इस आशय की जानकारी क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक प्रदीप राजपूत ने दी है। क्रिकेट प्रेमियों से अनुरोध है इस टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए संपर्क करें तथा उसमें भाग ले।

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*