January 25, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 10 जनवरी *चोरों ने घर मे घुसकर नगदी सहित हजारों रुपए के जेवर किये पार*

औरैया 10 जनवरी *चोरों ने घर मे घुसकर नगदी सहित हजारों रुपए के जेवर किये पार*

औरैया 10 जनवरी *चोरों ने घर मे घुसकर नगदी सहित हजारों रुपए के जेवर किये पार*

फफूंद (औरैया)
नगर के एक घर मे आज्ञात चोरों ने घर मे घुसकर नगदी सहित हजारों रुपये के जेवरात पार कर दिए। सुबह जागने पर चोरी की घटना की जानकारी हुई। पीडित गृह स्वामी ने पुलिस को तहरीर दी है।

नगर के मोहल्ला लोधियान निवासी मुकेश बाल्मीकि नगर पंचायत फफूंद में सफाई कर्मी के पद पर तैनात हैं। मुकेश बाल्मीकि के बड़े पुत्र जैकी की पत्नी के बच्चा सैफई मेडिकल कालेज में हुआ है। जहां पर सभी लोग गये हुये थे, घर पर मुकेश व उसके दो बच्चे चंदन, कुंदन है।
सोमवार की रात्रि मे मुकेश अपने बच्चो के साथ सो गया, रात्रि में आज्ञात चोर छत पर चढ़ कर जीने के रास्ते घर मे घुस आये और कमरे की कुंडी खोल कर सेफ में रखी अटैची व 10 हजार रुपये,दो सोने की जंजीर, तीन मंगल सूत्र, कमर की कंधनी, सोने की अंगूठी, एक बच्चे की हाय लेकर बाहर की कुंडी खोलकर भाग गये। सुबह ड्यूटी पर जाने के लिए जब मुकेश उठा तो देखा घर के कमरों के दरवाजे खुले हैं। वह रोने लगा चीख पुकार की आवाज सुनकर आये पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने घटना की जॉच पड़ताल की है। पीडित गृह स्वामी ने थाने में तहरीर दी है।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा ने बताया कि जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा।

Taza Khabar