औरैया 09 सितम्बर *समय से वेतन व कन्वर्जन कॉस्ट के लिए शैक्षिक महासंघ ने बीएसए को दिया ज्ञापन*
*ककोर,औरैया।* राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिला कार्यकारिणी के प्रतिनिधिमंडल ने संरक्षक श्रीओम चतुर्वेदी, जिलाध्यक्ष मुकेश त्रिपाठी, जिला महामंत्री पंकज तिवारी, जिला कोषाध्यक्ष प्रहलाद ओमर के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।अध्यापकों को महीने के 1 या 2 तारीख को वेतन मिले।मध्यान्ह भोजन कन्वर्जन कॉस्ट कई माह से नही प्राप्त हुए हैं तथा फल की धनराशि भी प्राप्त नहीं हुई है ऐसे में एम डी एम संचालन कठिन हो रहा है। बीएलओ व पदाभिहित अधिकारियों को रविवार के दिन विद्यालय संचालित करना पड़ता है इस पर उन्हें प्रतिकर अवकाश मिलना चाहिए जो कि अन्य जिलों में मिल रहा है।नव नियुक्त व अंतर्जनपदीय शिक्षकों के एरियर शीघ्रातिशीघ्र निर्गत हों।इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह चौहान, कुमार मंगलम,ब्लॉक अधीक्षक सहार गौरव सक्सेना, ब्लॉक मंत्री सहार आशुतोष शुक्ला, ब्लॉक अध्यक्ष अजीतमल जितेंद्र शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष भाग्यनगर धरम सिंह तोमर व सुशांत त्रिपाठी, अंकुल मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
More Stories
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग
वाराणसी7जुलाई25*बढ़ाव के बाद गंगा हुईं स्थिर*