October 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 09 अक्टूबर *नवविवाहिता को मारपीट कर ससुरालीजन नहीं दे रहे घर में घुसने*

औरैया 09 अक्टूबर *नवविवाहिता को मारपीट कर ससुरालीजन नहीं दे रहे घर में घुसने*

औरैया 09 अक्टूबर *नवविवाहिता को मारपीट कर ससुरालीजन नहीं दे रहे घर में घुसने*

*अविवाहित जेठ देवरों पर लगाया अश्लीलता करने का आरोप*

*बिधूना,औरैया।* रतनपुर बंथरा गांव की नवविवाहिता ने अपने पति समेत ससुराली जनों पर आये दिन मारपीट करने और जेठों पर अश्लील हरकतें करने के साथ घर में न घुसने देने और आग लगाकर जान से मारने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुजैनी कानपुर नगर निवासी रेखा पत्नी सुरेश सिंह ने बिधूना कोतवाली पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उसने अपनी पुत्री रचना की शादी लगभग साढ़े 3 वर्ष पूर्व बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रतनपुर बंथरा निवासी शेर सिंह पुत्र किशन पाल सिंह के साथ अपनी हैसियत के मुताविक दान दहेज देकर की थी, किंतु शादी के बाद से ही उसकी पुत्री के साथ उसके अविवाहित जेठ वीरेंद्र सिंह व नारेंद्र सिंह द्वारा उसके साथ अश्लील हरकतें कर अपनी पत्नी बनाकर रखने का प्रयास किया जा रहा है और इस काम में उसके पति भी उन लोगों का सहयोग कर रहे हैं। वही उसके पति शेर सिंह के अपनी भाभी मालती के साथ नाजायज संबंध है और इस सभी का विरोध करने पर उसके उपरोक्त जेठों के साथ बड़े जेठ सुधीर सिंह व उनकी पत्नी मालती आदि मिलकर उसके द्वारा गलत बातों का विरोध करने पर मारपीट करने के साथ तलाक दिलाने की धमकियां दी जाती है। उसके दो नन्हे मुन्ने बच्चे भी हैं। गत 30 सितंबर को पुत्री रचना की मारपीट किए जाने पर वह अपने साथ उसे कानपुर ले गई थी किंतु उसके ससुराली जनों ने उसके बच्चे उसे नहीं दिए थे जिससे उसकी पुत्री परेशान थी रविवार को वह अपने बच्चों के पास उसके साथ ससुराल आई तो ससुराली जनों ने उसे घर में घुसने नहीं दिया और आग लगाकर जला कर मारने का प्रयास किया। नवविवाहिता की मां की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

Taza Khabar