औरैया 08 सितंबर *भाजपा किसान मोर्चा के प्रांतीय कार्यसमिति के सदस्य बने आशाराम*
*दिबियापुर,औरैया।* भाजपा किसान मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशाराम राजपूत के बनने के बाद नगर स्थित उ० प्र० सरकार के कृषि राज्यमंत्री के आवास पर कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत , क्षेत्रीय किसान मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री अवधेष शुक्ला, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रेम गुप्ता, अरविन्द पांडेय नौली वाले ,संजीव त्रिपाठी, राज्यमंत्री पीआरओ प्रमोद राजपूत , विश्व्नाथ राजपूत ,इंजीनियर प्रेम सिंह राजपूत,गौरव राजपूत आदि पदाधिकारियो एवम कार्यकर्ताओं ने उनका मालार्पण कर स्वागत किया ,वही मिष्ठान वितरित किया गया । किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य आशाराम राजपूत ने कहा कि किसान भारत की आत्मा है। भाजपा ने किसानों के सम्मान के लिए तमाम योजनाएं चला रही है । वह गांव गांव भृमण कर केंद्र व राज्य सरकार की किसानों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओ के बारे में बतायेगे व योजनाओ का अधिक से अधिक किसानों को प्रेरित कर लाभ दिलवाने का कार्य करेगे । इससे पूर्व उप्र सरकार के कृषिराज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने सभी प्रकोष्ठों के नवनियुक्त पदाधिकारियो को बधाई दी और सभी से अपील की कि वह सक्रिय रहकर पार्टी को मजबूत करने का कार्य करे व आने वाले 2022 में विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशियों को जिताने का कार्य कर पुनः फिर भाजपा की सरकार बनवाये।
More Stories
देवघर29जुलाई25*देवघर में हादसा 18 कांवड़ियों की मौत 20 श्रद्धालु घायल*
अयोध्या29जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
कानपुर देहात29जुलाई25* लघु सेतु पर भारी वाहनों का आवागगन पूर्णतया किया गया वर्जित*