July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 08 दिसम्बर *जिलाधिकारी ने बैठक कर विकास परक योजनाओं की समीक्षा कर दिए निर्देश*

औरैया 08 दिसम्बर *जिलाधिकारी ने बैठक कर विकास परक योजनाओं की समीक्षा कर दिए निर्देश*

औरैया 08 दिसम्बर *जिलाधिकारी ने बैठक कर विकास परक योजनाओं की समीक्षा कर दिए निर्देश*

*औरैया।* जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने जनपद में चल रही विकास परक योजनाओं की समीक्षा करते हुए सभी संबंधित कार्यदाई संस्थाओं सहित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी निर्माण कार्य अपूर्ण है। उसके लिए धन अवमुक्त कराने तथा पूर्ण भवनों को संबंधित विभागों को हस्तांतरित करने की कार्यवाही शीघ्रता से की जाये। जिससे उनको उपयोग में लाया जा सके। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार शासन के लिए पत्राचार आदि की कार्यवाही मेरे द्वारा कराई जाये। उन्होंने कहा कि बैठक में कार्यदाई संस्थाओं के साथ-साथ संबंधित विभागीय अधिकारियों को भी बुलाया जाये जिससे कार्य की गुणवत्ता एवं प्रगति के संबंध में जानकारी की जा सके।
इस अवसर पर नहरों की सिल्ट सफाई तथा टेल तक पानी पहुंचाने, कृषि, पशुपालन, स्वास्थ्य आदि से संबंधित कार्यों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/ नगर पंचायत को निर्देशित किया कि कैटल कैचर को क्रय किए जाने के लिए प्रस्ताव तैयार कर नियमानुसार कार्यवाही कर क्रय किये जाये जिससे छुटटा पशुओं को पकड़ा जा सके। उन्होंने व्यापारियों द्वारा दुकानों के बाहर फुटपाथ पर विक्रय सामग्री लगाये जाने से जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। इस पर सतत निगरानी एवं फोटोग्राफी करते हुए प्रथमवार में नोटिस तथा पुनः उल्लंघन करने पर संबंधित दुकानदारों से जुर्माना आदि की कार्यवाही की जाये। उन्होंने फड तथा ठेल दुकानदारों को भी स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिये जिससे जाम आदि की समस्या से निजात मिल सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक हरेंद्र सिंह, अधिशाषी अभियंता विद्युत, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी, जिला विकास अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.