July 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 08 जनवरी *ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत*

औरैया 08 जनवरी *ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत*

औरैया 08 जनवरी *ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत*

*औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड खानपुर चौराहा से दयालपुर के बीच शुक्रवार की देर शाम ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में उसे कंट्रोल रूम की112 नंबर गाड़ी के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जरुहौलिया निवासी दुर्गेश कुमार दोहरे 42 वर्ष पुत्र चंद्र प्रकाश दोहरे जो कि वर्तमान में मोहल्ला पढीन दरवाजा औरैया में रहता है। शुक्रवार को वह अपने पैतृक गांव जरुहौलिया से बाइक द्वारा वापस औरैया लौट रहा था। जैसे ही वह हाईवे रोड स्थित दयालपुर व खानपुर चौराहा के मध्य पहुंचा। उसी समय तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे वह रोड पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में उसे कंट्रोल रूम पुलिस की 112 नंबर गाड़ी से 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह चिचौली भेज दिया। दुर्घटना की सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंच चुके थे। युवक की मौत से परिजनों में करुण-क्रंदन गूंज रहा था। बताया जाता है कि उपरोक्त युवक स्थानीय जेसीज चौराहा पर अंडा की ठेली लगाता था। उसके तीन बच्चों में पुत्री सबसे बड़ी है, जबकि 2 पुत्र छोटे हैं।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.