औरैया 07 अगस्त *बारिश से गिरी घर की कच्ची छत*
*मलबे में दबकर महिला घायल, ग्रामीणों ने निकालकर पहुंचाया अस्पताल*
*हालत गंभीर देख डॉक्टर ने किया रेफर*
*बिधूना,औरैया।* बिधूना तहसील क्षेत्र में सुबह से बारिश हो रही है। इसके चलते बेला थाना क्षेत्र के पुर्वातरा गांव एक मकान की कच्ची छत गिर गई। हादसे में बुजुर्ग महिला दबकर घायल हो गई। पड़ोसियों ने महिला को मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने महिला की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल कि लिए रेफर कर दिया है। थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह से रुक-रुककर बारिश हो रही है। दोपहर में करीब 12 बजे अचानक तेज बारिश के दौरान पुर्वातरा गांव में एक मकान के कमरे की कच्ची छत टपकने लगी। छत से पानी टपकता देख बुजुर्ग उत्तरा देवी पत्नी राज बहादुर कमरे में रखा सामान बाहर निकालने लगी। “चीख पुकार सुन आस-पास के लोग दौड़कर पहुंचे” इसी दौरान छत धरासाई हो गई और बुजुर्ग मलबे में दब गई। घर वालों की चीख पुकार सुन आस-पास के लोग दौड़कर पहुंचे। ग्रामीणों ने मलबा हटाकर महिला को बाहर निकाला। तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहार लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टर सौरभ कुमार ने इमरजेंसी में महिला का प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल चिचौली के लिए रेफर कर दिया। बताया कि महिला के सिर, कमर, हाथ व सीने में चोट है।
More Stories
अमेठी04फरवरी25*अयोध्या में दलित बेटी के साथ रेप का मामला
भोपाल04फरवरी25*MP में सरकारी स्कूलों के 7,900 छात्रों को बुधवार को मिलेगी स्कूटी
Delhi Election:4फरवरी25*पुलिस का इस्तेमाल कर हो रही गुंडागर्दी, चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद क्या बोले केजरीवाल?