औरैया 07 अगस्त *प्राथमिक विद्यालय के परिसर में गोबर और गंदगी*
*आवारा पशुओं से बच्चे और शिक्षक परेशान, प्रधान बोले- कई बार शिकायत के बावजूद नहीं हुई सुनवाई*
*औरैया।* प्रदेश में कायाकल्प योजना के जरिये परिषदीय विद्यालयों को सुसज्जित किया जा रहा है। जबकि औरेया के भाग्यनगर ब्लॉक के चमरौआ प्राथमिक विद्यालय मे बाउंड्री तक नहीं है। जिससे स्कूल में आवारा जानवर विचरण करते रहते है। स्कूल परिसर में गोबर और गन्दगी का अंबार लगा है। इससे बच्चों को स्कूल आने से डर लगता है। सफाई कर्मचारी के न आने से लगातार गंदगी बढ़ती जा रही है। स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय चमरौआ के स्कूल की बाउंड्री वॉल नहीं होने से आवारा पशु विद्यालय में आ जाते है। जिससे हम स्कूल परिसर में पौधे भी नहीं लगा पा रहे हैं। इस संबंध में हमने कई बार प्रस्ताव बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नही हो रही है। बाउंड्री न होने से आवारा जानवर विद्यालय परिसर में गंदगी करते हैं, जिससे छात्रों को परेशानी हो रही है। “स्कूल और गांव में गंदगी का अंबार” चमरौआ गांव के प्रधान रामू यादव ने बताया की सफाई कर्मी दो-दो महीने नहीं आते। स्कूल और गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। पंचायत भवन में भी ताला लगा रहता है। पंचायत सहायक कभी नहीं आते है। कई बार शिकायत के बाद भी समस्या का निस्तारण नहीं हुआ।
More Stories
प्रतापगढ़05फरवरी25*थाना सांगीपुर पुलिस द्वारा चोरी की 41 बकरियां बरामद।
भागलपुर05फरवरी25*बिहार विधान परिषद सदस्य प्रोफ़ेसर डॉक्टर राजवर्धन आजाद पहुंचे भागलपुर,
नई दिल्ली05फरवरी25*प्रधानमंत्री की ताकत को बताती है किताब “पीएम पावर”