औरैया 07 अगस्त *पात्र लोग जल्द लगवा लें टीका कोरोना से खुद और समाज को करें सुरक्षित-सीएमओ*
*औरैया।* कोरोना महामारी एक बार फिर अपना सिर उठाने लगी है। जिले में भी कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है l ऐसे में टीकाकरण ही एक मात्र विकल्प है। इस महामारी को रोकने के लिए इसी को देखते हुए जिले में रविवार को कोरोना से मुकाबला करने के लिए एहतियाती डोज अभियान का शुभांरभ हो गया है , सीएमओ ने समाज को संदेश देते हुए कहा कि कोरोना को सिर्फ टीकाकरण द्वारा ही रोका जा सकता है इसलिए सभी लोग अपने बूस्टर डोज जरुर लगवाएं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ अर्चना श्रीवास्तव ने कहा कि पात्र लोग अपने टीका जरुर लगवाएं। यह खुद को और समाज को भी सुरक्षित करेगा। साथ ही समाज के सभी गणमान्य लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग समाज को कोविड से बचाव के लिए लगने वाले बूस्टर डोज के बारे में जागरुक करने के साथ ही खुद और अपने परिवार का भी टीका लगवा लें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा समाज के सभी वर्गों से अपील करते हुए कहा कि यह टीका 18 वर्ष से ऊपर सभी लोगों के लगाया जा रहा है l कोरोना महामारी ने एक बार फिर दस्तक दे दी है इसको रोकने का एकमात्र विकल्प टीका ही है। इस लिए जल्द टीका लगवा लें। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ राकेश सिंह ने कहा कि जिले को कुल 13 हजार 409 लोगों ने टीकाकरण करवाया। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को सेकेंड डोज लगे छः माह हो गए हों वो अपने जल्द टीका लगवा लें। उन्होंने बताया की अब तक कुल 82 हजार 144 लोगों ने बूस्टर डोज लगवा लिया है। इस दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी, चिकित्सा अधीक्षक, यूनिसेफ से डीएमसी ,, यूएनडीपी से वीसीसीएम व अन्य लोग मौजूद रहें।
More Stories
दिल्ली05फरवरी25*आज की चुनावी वोटिंग की लोगों की मुंह जवानी सर्वे रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार5फरवरी25* ऑपरेशन मुस्कान के तहत 51 मोबाइल उनके स्वामी को सुपुर्द।
पूर्णिया बिहार 5फरवरी25* एक गांजा तस्कर को 380 ग्राम गांजा साथ गिरफ्तार।