औरैया 06 सितम्बर *सुभाष रंजन दुबे का हुआ बेसिक शिक्षा विभाग में एसआरजी पद पर चयन*
*औरैया ब्लॉक के गाँव गोहना के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक है सुभाष*
*औरैया।* जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग में रिक्त हुए एक एसआरजी पद पर सदर ब्लॉक के गांव गोहना में नियुक्त सहायक अध्यापक सुभाष दुबे का चयन हुआ है।लोगों ने उन्हें बधाइयां दी है।
जनपद में रिक्त हुए एक एसआरजी पद के लिए औरैया सदर विकासखंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोहना के सहायक अध्यापक सुभाष रंजन द्विवेदी का चयन हुआ है। महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरण आनंद द्वारा 5 सितंबर को जारी पत्र द्वारा प्रदेश के 10 जनपदों में रिक्त पड़े एसआरजी पद के अभ्यर्थियों का चयन किया गया। एसआरजी के रिक्त पदों के सापेक्ष जनपद से प्रस्तावित अभ्यर्थियों का राज्य परियोजना कार्यालय में गठित समिति द्वारा लिखित परीक्षा, समूह चर्चा एवं साक्षात्कार के माध्यम से मूल्यांकन किया गया। उक्त प्रक्रिया में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 10 एसआरजी का चयन पूर्ण किया गया, जिसमें जनपद औरैया से सुभाष रंजन दुबे का चयन हुआ। वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विपिन कुमार ने एसआरजी पद पर चयनित सुभाष रंजन दुबे को बधाई देते हुए जनपद को निपुण बनाने के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के कार्य एवं दायित्यों के क्रियान्वयन के लिए निर्देशित किया।
More Stories
भोपाल16अक्टूबर25*सड़कों के गड्ढों के लिए एजेंसी के साथ अब इंजीनियर भी होंगे जिम्मेदार, सभी के निर्धारित किए गए टारगेट*
सतना16अक्टूबर25* स्मार्ट मीटर कंपनी के कर्मचारी को किडनैप कर खिलाई नशीली गोली, मारपीट कर लूटा*
रतलाम16अक्टूबर25*पिता के इलाज में देरी से भड़का युवक, पुलिसवालों को जमकर पीटा; वीडियो देख उड़े होश*