औरैया 06 सितम्बर *राजकीय संपत्ति की सार्वजनिक नीलामी 18 को-एसपी*
*औरैया 6 सितंबर 2022*- पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने अवगत कराया है कि रिजर्व पुलिस लाइन में निष्प्रयोज्य मैस पात्र तथा राजकीय संपत्ति की सार्वजनिक नीलामी 18 सितंबर को प्रातः10 बजे होनी है। जिसमें बोलीदाता के अग्रिम जमानत के रूप मे बीस हजार रूपए नगद जमा करना होगा। बोलीदाता के नाम सर्वाधिक बोली छूटने पर समर्पित धनराशि एक मुक्त जमा करना अनिवार्य होगा।यदि बोली दाता धनराशि जमा करने में असफल रहता है तो अग्रिम जमा के रूप में जमानत की धनराशि राज्य सरकार के पक्ष में जप्त कर ली जाएगी तथा अंगले बोलीदाता के नाम नीलामी कर दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय संपर्क करें।
More Stories
उत्तर प्रदेश 07जुलाई25*में इस्लामिक साजिश का भंडाफोड़*
लखनऊ07जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
रायबरेली 07जुलाई25*जिला कारागार में बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत