औरैया 05 सितम्बर *विश्व विद्यालय से नाराज छात्र छात्राओं ने विद्यालय का घेराव को लेकर दौड़ा पुलिस फोर्स*
*सीओ व तहसीलदार ने निर्देशक से बात कर दिया भरोसा*
*फफूंँद,औरैया।* कस्बा के दिबियापुर रोड पर स्थित श्रीराम कुमार भारतीय ज्ञान देवी महाविद्यालय के बीएससी के छात्र छात्राओं द्वारा विद्यालय का घेराव करने को लेकर तहसीलदार व सीओ पुलिस फोर्स के साथ विद्यालय पहुँच गये। जहां पर नाराज छात्र छात्राओं को समझाकर घर भेजा।
सोमवार को श्री राम कुमार भारतीय ज्ञान देवी महाविद्यालय के बीएससी द्वतीय व तृतीय वर्ष में फेल हुये छात्र छात्राओं के द्वारा महाविद्यालय का घेराव किये जाने को लेकर सीओ अजीतमल प्रदीप कुमार व तहसीलदार पवन कुमार पुलिस फोर्स के साथ विद्यालय पहुँचे जहां पर छात्र छात्राओं से बात की छात्रों ने कहा कि विश्व विद्यालय के द्वारा हम लोगो को जबर जस्ती फेल कर दिया गया है। जब की हम लोगो ने मन लगाकर पढ़ाई की है। उसके बाद भी हम लोगो को फेल कर दिया गया है। हम लोगो की मांग है कि हमारी काँपियों को दुबारा जांच करवा कर हमारा भविश्व बचाया जाए जिसपर तहसीलदार पवन कुमार ने विश्व विद्यालय कानपुर के निर्देश सीडीसी आरके दुबे से तत्काल बात की जिसपर उन्होंने कहा कि छात्र छात्रओं के रिजल्ट की जांच की जा रही है। और छात्रों के लिए गूगल फार्म भरके विश्व विद्यालय भेज दे। छात्र छात्राओं को शांत करवाया गया।इस मौके पर अंडर ट्रेनर सीओ भरत पासवान, एलआईयू इस्पेक्टर निर्दोष कुमार दीक्षित, अपराध इस्पेक्टर राज पाल सिह व क्राइम ब्रांच व अन्य थानों की पुलिस फोर्स मौजूद रही।
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*