औरैया 05 मार्च *वृद्ध दंपति को कलयुगी पुत्र ने मारपीट कर घर से निकाला*
*पुलिस ने कार्रवाई का दिया भरोसा*
*बिधूना,औरैया।* पुर्वा भदौरिया निवासी वृद्ध दंपत्ति को उसके कलयुगी बड़े पुत्र ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़ित दंपति की शिकायत पर पुलिस ने दोषी पुत्र के विरुद्ध कार्यवाही करने का भरोसा दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पुर्वा भदौरिया निवासी वृद्ध दंपत्ति लल्ला सिंह भदौरिया व उनकी पत्नी ने कोतवाली पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा कि उनका बड़ा पुत्र विजय राज सिंह उन्हें आए दिन प्रताड़ित करता है इसी के चलते शनिवार को उसने हम दोनों माता पिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया है। पीड़ित दंपत्ति की शिकायत पर कोतवाल शशिभूषण मिश्रा व उपनिरीक्षक देशराज सिंह ने वृद्ध दंपति को चाय नाश्ता कराने के साथ तत्काल दोषी पुत्र के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा दिया। पुलिस की कार्यशैली से गदगद वृद्ध ने पुलिस की सराहना की।

More Stories
मथुरा 2 दिसंबर25*चारधाम मंदिर क्षेत्र में पुनः बसे दुकानदार, रालोद नेता कुंवर नरेंद्र सिंह की प्रयासों से मिली राहत*
मथुरा 2 दिसंबर 25* एक अभियुक्त एवं एक महिला अभियुक्ता को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सामान एवं एक नाजायज चाकू बरामद ।*
मथुरा 2 दिसंबर 25* अवैध धन अर्जित कर खरीदी गयी सेन्ट्रो कार को अन्तर्गत धारा-14(1) गैंग0 एक्ट मे जब्तीकरण कार्यवाही*