July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 05 फरवरी**रेलवे क्रासिंग पर घण्टे भर लगा जाम बड़ी दुश्वारियां*

औरैया 05 फरवरी**रेलवे क्रासिंग पर घण्टे भर लगा जाम बड़ी दुश्वारियां*

*रेलवे क्रासिंग पर घण्टे भर लगा जाम बड़ी दुश्वारियां*

 

*कंचौसी,औरैया।* कंचौसी रेलवे स्टेशन की पूर्वी क्रासिंग पर वाहनों का जाम दुश्वारियों का कारण बन रहा है। शनिवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे जाम लगना शुरू हुआ तो लगभग एक घंटे वाहन सवार परेशान रहे। अप व डाउन में आने वाली ट्रेनों का संचालन सुचारू रखने के लिए गेटमैन और कस्बा चौकी की पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। बमुश्किल यातायात सामान्य हो सका था। लहरापुर मार्ग के रास्ते छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन कंचौसी, दिबियापुर, औरैया समेत रसूलाबाद,कन्नौज, तिर्वा, बेला, झीझक , कानपुर देहात व कानपुर की ओर होता है। जिस कारण यह मार्ग सबसे ज्यादा व्यस्त रहता है। लेकिन, सड़क दुरुस्त न होने के कारण यहां अक्सर जाम की समस्या बनती है। जिसका असर ट्रेनों के संचालन पर देखने को मिलता है। शनिवार को इटावा से कानपुर की ओर एक व डीएफसी रेलवे लाइन पर दो मालगाड़ी के क्रासिंग से निकलने के बाद जाम मुसीबत बना।एक घंटे तक वाहन सवार परेशान हुए। कस्बावासी डॉ सुभाष गुप्ता, बबलू पंडित, शिवम पांडेय , अनिरुद्ध दुबे, सतीश शर्मा, आदि का कहना है कि क्रासिंग के आसपास की सड़क पर बड़े बड़े गड्ढों में वाहन फंसकर जाम का कारण बनते हैं। रेलवे के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों से कई बार समस्या से निजात दिलाने की मांग की गई लेकिन हालात जस के तस हैं। प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। दिन-रात निकलने वाले ट्रक, डंपर व अन्य वाहन रेलवे फाटक के पास बने गड्ढों में फंस जाते है। राहगीरों का पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है। ,रेलवे कर्मचारियों द्वारा क्रासिंग से एक -एक करके वाहन निकालने के बाद दोपहर ढाई बजे के बाद यातयात सुचारू रूप से चल सका।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.