औरैया 05 नवंबर *अन्नू पाल बने आप में युवा बिग के जिलाध्यक्ष*
*पद यात्रा निकालने पर जगह-जगह हुआ स्वागत*
*दिबियापुर,औरैया।* आम आदमी पार्टी द्वारा दिबियापुर नगर में झाड़ू लगाओ गंदगी हटाओ स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई। आप पार्टी के यूथ विंग के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अन्नू पाल, आप जिलाध्याक्ष धर्मेंद्र सिंह कुशवाह, जिला महासचिव सौरभ कुमार, प्रदेश सचिव (एससी/एसटी प्रकोष्ठ) सुधीर चक, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष आशुतोष दुबे ,अशोक त्यागी, जिला सचिव कुलदीप पाल, पूर्व महामंत्री सुभाष यादव , छोटे राजपूत , प्रिंस पाल, वीरू यादव, ब्रजेश राजपूत, यश पाल, इशू पाल, रंजीत पाल, रिशू पाल, अंशू पाल, शिवा नागर, जगदीश पाल, राहुल राजपूत, मोनी पोरवाल, अमित पाल,(साधु), मोहित राजपूत और आम आदमी पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओ ने रेलवे स्टेशन के पास परमहंस की बगिया की सफाई कर दिबियापुर नगर में पद यात्रा की। पद यात्रा के दौरान नगर पंचायत दिबियापुर की जनता ने अन्नू पाल को नगर में जगह जगह फूल माला पहना कर उनका स्वागत किया।
More Stories
फतेहपुर17अक्टूबर25*राहुल गांधी ने मृतक हरिओम के परिवार से मुलाकात के बाद सरकार पर साधा निशाना
नई दिल्ली 17अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 3:30बजे की कुछ महत्वपूर्ण खबरें..
पंजाब 17अक्टूबर 25*सीबीआई ने पंजाब के डीआईजी को रिश्वत मामले में पकड़ा, 5 करोड़ कैश के अलावा मिली अरबों की संपति*….