औरैया 05 अगस्त *दो बाइकों में आमने-सामने का भिड़ंत*
*दो लोग गंभीर रूप से घायल, बाइकें बुरी तरह क्षतिग्रस्त*
*मौके पर पहुंची पुलिस ने ली घटना की जानकारी*
*बिधूना,औरैया।* जिले के बिधूना कस्बा के भरथना रोड पर दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। शुक्रवार की दोपहर 12:30 बजे हुए हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। आस-पास मौजूद लोगों ने घायलों को ई-रिक्शा से सीएचसी पहुंचाया। जहां पर दोनों का उपचार चल रहा है। कस्बा के मोहल्ला गांधी नगर निवासी राजकुमार सर्राफा बाजार में अपने बेटे को खाना देने जा रहे थे। हमीरपुर रूरू निवासी अनूप कुमार तहसील से अपना काम निपटाने के बाद घर वापस लौट रहे थे। भरथना रोड़ पर श्री गजेन्द्र सिंह पब्लिक इंटर कालेज के गेट के सामने दोनों की बाइकों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। भिड़ंत के दोनों गंभीर रूप से घायल हो वहीं गिर गए। सीएचसी में डॉक्टर दोनों का इलाज कर रहे हैं भिड़ंत इतनी तेज थी कि बाइकों के व्हील टूट गए। आस-पास मौजूद दुकानदारों व राहगीरों ने दोनों को उठाने के बाद ई-रिक्शा से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां पर डॉक्टर दोनों का इलाज कर रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। डॉक्टर अभिचल पाण्डेय ने बताया कि दोनों घायल खतरे से बाहर हैं।
More Stories
भागलपुर05फरवरी25*बिहार विधान परिषद सदस्य प्रोफ़ेसर डॉक्टर राजवर्धन आजाद पहुंचे भागलपुर,
नई दिल्ली05फरवरी25*प्रधानमंत्री की ताकत को बताती है किताब “पीएम पावर”
अमेठी04फरवरी25*अयोध्या में दलित बेटी के साथ रेप का मामला