औरैया 04 नवम्बर *प्रथम बार कोतवाली में लगा दीपावली मेला*
*औरैया।* कोतवाली में दीपावली के अवसर पर पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार कोतवाली में दीपावली मेला का आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ पुलिस अधीक्षक ने फीता काटकर किया। इस दौरान फल , खोमचा व बर्तन के अलावा अन्य दुकानें लगी हुई थी। इस मौके पर दुकानों पर खरीददारी नहीं हुई , जिस पर दुकानदारों ने अफसोस व्यक्त किया है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार वर्मा के निर्देशन में दीपावली के अवसर पर कोतवाली में दीपावली मेला का आयोजन हुआ। मेला का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार वर्मा ने फीता काटकर किया। पहली बार दीपावली के अवसर पर मेला लगने को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने नई परंपरा की सराहना की है। मेला में फल फ्रूट , कपड़ा , बर्तन , चाट , रुई ,सीनरी आदि दुकानें लगी हुई थी। यह मेला 2 बजे के बाद पुलिस कप्तान के जाने के बाद संपन्न हुआ। इसके बाद दुकानें लगाए दुकानदार अपनी-अपनी हथठेली लेकर बाहर निकले। वह अपने साथियों को मेला में आने के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे थे। वही कुछ दुकानदार कह रहे थे कि पूरा दिन बर्बाद हो गया कहीं बिक्री होती वह भी नहीं हो सकी। प्रशासन को त्योहार के मद्देनजर पांच- पांच सौ रुपए प्रत्येक दुकानदार को देना चाहिए था। जिससे उनकी मेहनत निकल आती और दीपावली का खर्चा चल जाता है। कुल मिलाकर वह लोग मन मसोसकर भारी मन से अपने-अपने गंतव्य की ओर चले गये। मेला के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल , क्षेत्राधिकारी सदर सुरेंद्र नाथ यादव , कोतवाल जितेंद्र कुमार पांडे के अलावा पुलिस बल मौजूद रहा।
More Stories
अयोध्या6अगस्त25*एटीएम बदलकर पैसा निकालने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार।*
कानपुर नगर6अगस्त25*शहर मे ट्रैफिक पुलिस प्रशासन ने लगातार हो रही बारिश में भी अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं*
कौशांबी6अगस्त25*एक एक कार्यकर्ता के दिलो दिमाग में जोश भर गए एम एल सी प्रताप गढ़ अक्षय प्रताप सिंह*