औरैया 04 नवम्बर *असलाह के बल पर घर में घुसकर मारपीट कर दी धमकी*
*औरैया।* कोतवाली औरैया क्षेत्र के ग्राम जैतापुर निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली में रिपोर्ट लिखाने के लिए तहरीर दी है। जिसमें उसने गांव के ही दो नामजद लोगों पर घर में घुसकर गाली- गलौज कर असलाह के बल पर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
क्षेत्र के ग्राम जैतापुर निवासी गणेश मिश्रा पुत्र श्री कृष्ण ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि गत 1 नवंबर 2021 की शाम करीब 3 बजे वह अपने घर के अंदर था , उसी समय गांव के ही रवि यादव व कपिल यादव पुत्रगण रामबाबू उसके घर के अंदर घुस आए , और गाली- गलौज करने लगे। जब उसने गालियां देने का विरोध किया उसी समय उन लोगों ने असलाह के बल पर मारपीट करते हुए अपने पिता के नाम लाइसेंसी बंदूक उसके सीने पर लगा दी। इसके साथ ही विपक्षीगणों ने जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली पुलिस ने उपरोक्त नामजद आरोपितों के खिलाफ मामले की रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए संभावित ठिकानों पर दबिशे दे रही है।
More Stories
अयोध्या6अगस्त25*एटीएम बदलकर पैसा निकालने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार।*
कानपुर नगर6अगस्त25*शहर मे ट्रैफिक पुलिस प्रशासन ने लगातार हो रही बारिश में भी अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं*
कौशांबी6अगस्त25*एक एक कार्यकर्ता के दिलो दिमाग में जोश भर गए एम एल सी प्रताप गढ़ अक्षय प्रताप सिंह*