February 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 04 दिसम्बर *जनता महाविद्यालय में हुआअखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन*

औरैया 04 दिसम्बर *जनता महाविद्यालय में हुआअखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन*

औरैया 04 दिसम्बर *जनता महाविद्यालय में हुआअखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन*

*रिपोर्ट राम जी पोरवाल*

औरैया जनपद के अजीतमल। जनता महाविद्यालय अजीतमल के प्रांगण में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का विशाल आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन उप जिलाधिकारी अखिलेश कुमार नगर अध्यक्ष रानी पोरवाल ने पहुंच कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में पधारे कवियों ने अपनी अपनी कविता के माध्यम से लोगों को भावविभोर किया प्रवीण पांडे फिरोजाबाद से पधारे इन्होंने *प्रेम रसधार है लाडली राधिका, ज्ञान का सार है लाडली राधिका। कृष्ण आधार है यदि सफल विश्व के उन का आधार है लाडली राधिका* इस कविता से महिलाओं को हर जगह सम्मान देने की बात कही । *संस्कारों ने सिखाई पर पार्टी बलिदान की इसलिए गाने लगा माटी में हिंदुस्तान की* कवि राम भदावर ने कहां की युवा अपने पूर्वजों के बलिदान को न भूले,अपने ज्ञान, बल को हिंदुस्तान के लिए निछावर करें। अलग-अलग कवियों ने अपनी छाप छोड़ी। जनता महाविद्यालय अजीतमल परिसर में शनिवार की रात्रि बी. एड. प्रांगण में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का सफल आयोजन हुआ। काव्य पाठ हेतु निम्न कवि पधार रहे हैं डॉ कमलेश शर्मा ,ओज गीतकार इटावा ,पदम अलबेला, हास्य कवि हाथरस ,लटूरी लट्ठ हास्य कवि टूंडला, डॉ शलेश गौतम हास्य व्यंग कवि प्रयागराज, राम भदावर वीर रस कवि भोपाल ,प्रवीण पांडे प्रगार्थ श्रृंगार कवि फिरोजाबाद, वंदना शुक्ला श्रृंगार कवि प्रयागराज ,इत्यादि कवि सम्मेलन जनता महाविद्यालय में अपनी कविताओं से लोगों को ज्ञान, और मनोरंजित करेंगे , इस कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय समिति के द्वारा किया गया जिसमें डॉ उपेंद्र त्रिपाठी उप प्राचार्य, डॉ. पी. पी. सिंह प्रभारी ,प्रमोद दुबे सहायक, और लाल सिंह सहायक के द्वारा किया गया। संरक्षक एडवोकेट उत्तम कुमार दुबे अध्यक्ष ,एडवोकेट सुनील कुमार दुबे प्रबंधक, प्रोफेसर (डॉ. )अरविंद कुमार शर्मा प्राचार्य है। इस कार्यक्रम में समस्त पत्रकार बंधु भी रहे।
महाविद्यालय में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अखिल भारतीय कवि सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सभी शिक्षक, नगर वासी ,विद्यार्थी , अभिभावक , आदि लोग कवि सम्मेलन में उपस्थित रहे।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.