January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 04 अप्रैल *पुलिस ने नवरात्र व रमजान के दृष्टिगत किया पैदल मार्च*

औरैया 04 अप्रैल *पुलिस ने नवरात्र व रमजान के दृष्टिगत किया पैदल मार्च*

औरैया 04 अप्रैल *पुलिस ने नवरात्र व रमजान के दृष्टिगत किया पैदल मार्च*

*औरैया।* सोमवार 4 मार्च 2022 को पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा मय क्षेत्राधिकारी सदर सुरन्द्रनाथ यादव द्वारा भारी पुलिस बल व अर्धसैनिक बल के साथ थाना कोतवाली औरैया क्षेत्र के मुख्य स्थानों खानपुर चौराहा, बस अड्डा, सुभाष चौराहा, तहसील रोड व दिबियापुर नहर एवं भीड़-भाड़ क्षेत्र में पैदल भ्रमण किया गया, तथा लोगों से संवाद कर आम जनमानस को सुरक्षा का अहसास दिलाया गया, तथा संदिग्ध चार पहिया, दो पहिया वाहनो/व्यक्तियों की चेंकिंग की गयी, एवं अनावश्यक रूप से किये गये अतिक्रमण को हटवाया गया व सम्बन्धित को विधिक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। गश्त के दौरान थाना प्रभारी कोतवाली औरैया रवि श्रीवास्तव समेत अन्य अधि0/कर्म0गण शामिल रहें।