औरैया 03 जुलाई *अजीतमल पुलिस ने चोरी करने वाले गिरोह का किया भण्डाफोड*
*चार चोरो को मय चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया*
*औरैया।* पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया शिष्यपाल के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे व क्षेत्राधिकारी अजीतमल प्रदीप कुमार के निकट पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी अजीतमल सत्य प्रकाश के नेतृत्व में थाना अजीतमल पुलिस टीम ने 3 जुलाई 2022 को मुखबिर की सूचना पर चोरी करने वाले 04 अभियुक्तगणों को आवश्यक घेराबंदी कर एकबारगी दविश देते हुए जुआ पुल के निकट से मय चोरी के सरिया, लोहे के पैनल व 3800 रुपए/- नगदी के साथ समय करीब पौने एक बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों के पूछताछ करने पर बताया गया कि उनके द्वारा संगठित होकर चोरी की घटनाओं को अन्जाम दिया जाता था तथा सामान बेच कर हम लोग अपना सौक पूरा करते थें। अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हम लोगो ने मिलकर पिछले महीने जून में बिलावा पंचायत भवन से थोड़ा आगे बने फार्महाउस के तल घर का ताला तोड़ कर एक बोरा गेंहूँ , एक बोरी मूंग व पचास किलो चना व एक सिलेंडर बैट्रा इन्वर्टर व कुछ पुराने कपड़े व आर्टीफिसियल ज्वैलरी व चार हजार रुपये चोरी कर लिये थे , जिसे उसी रात हाइवे पर आगे जाकर एक राहगीर को 10 हजार रुपए में में बेच दिये थे। कुल प्राप्त चौदह हजार रूपये हम दोनों ने आपस में आधा- आधा बांट लिया था। आपने हम दोनों से जो रुपया बरामद किया है वह उसी चोरी का है। शेष पैसा हम दोनों ने खर्च कर लिया। उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में थाना में अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपनी नाम कृष्ण कुमार उर्फ कल्लू दीक्षित पुत्र उमेश कुमार निवासी बल्लापुर थाना अजीतमल व रोहित कंजर पुत्र राजू निवासी खानपुर पाता थाना फफूंँद,
कुलदीप दोहरे पुत्र महेंद्र सिंह निवासी सुअटपुर थाना अजीतमल जनपद औरैया,
राम प्रकाश पोरवाल पुत्र राम अवतार निवासी अटसू थाना अजीतमल जनपद औरैया बताये हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 3 हजार 800 रुपये नगद,
01 अदद एक्सप्रेसर , 02 अदद पैनल , 02 शटरिंग प्लेट, 250 किलो ग्राम सरिया बरामद हुआ है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 देवेंद्र प्रसाद, का0 निशांत,का0 रामकुमार आदि शामिल रहे।

More Stories
लखनऊ 3दिसम्बर 25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*
लखीमपुर 03सितम्बर 25*कॉम्प्लेक्स का निर्माण तेज़ी से जारी है और जल्द ही लखीमपुर की जनता के उपयोग के लिए उपलब्ध होगा।
बनारस03सितम्बर 25* हिन्दू विश्वविद्यालय “BHU” मे बीती रात छात्रों और सुरक्षाकर्मियों में झड़प हो गई,