औरैया 02 मई *आंधी और पानी से जन जीवन अस्त व्यस्त, किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरे*
*कंचौसी,औरैया।* रविवार को देर शाम मौसम के बदलते मिजाज ने सीजन की पहली तेज आंधी फिर वर्षात ने किसानों के खेत में पङी गेहूँ की फसल व फूसा को भारी नुकसान हुआ है। किसानो के लिये सीजन की पहली तेज आंधी व बर्षात आफत बन कर आयी। तेज आंधी ने किसानों का भूसा उडा दिया। वैसे भी इस वर्ष किसानों की गेहूँ की फसल बहुत हल्की हो गयी। किसानों की चिंता और बढ गयी है। वहीं दर्जन भर गाँव के किसान अपनी फसल उठाने के लिए रात दिन मेहनत कर रहे हैं, जब कि जमौली, कंचौसी, बिहारीपुर, चमरौआ व ढिकियापुर सहित कई गाँव अभी भी एसे हैं जहाँ 100 एकड़ से अधिक किसानों की फसल खेतों मे खड़ी है। जिससे रात दिन किसान फसल उठाने मे लगे हुए है।
 
 
 
 

 
                   
                   
                  
More Stories
बाँदा31अक्टूबर25*किशोरी से छेड़छाड़, मारपीट में पुलिस पर लापरवाही का आरोप*
लखनऊ31अक्टूबर25*रन फाॅर यूनिटी..सरदार पटेल की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया
लखनऊ31अक्टूबर25*सीएम योगी जी ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।