औरैया 02 नवम्बर *दीपावली पर्व के दृष्टिगत डीएम ,एसपी ने नगर में पैदल गस्त*
*औरैया।* धनतेरस के अवसर पर त्योहारों के मद्देनजर मंगलवार को जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने शहर में भ्रमण कर पैदल मार्च करते हुए शांति व्यवस्था का जायजा लिया, तथा भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। इसके अलावा अधिकारियों ने दीपावली त्यौहार हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण वातावरण में मनाये जाने का संदेश दिया है। धनतेरस मंगलवार को जिलाधिकारी औरैया सुनील कुमार वर्मा व पुलिस अधीक्षक औरैया अभिषेक वर्मा द्वारा धनतेरश व दीपावली पर्व के दृष्टिगत शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था को अक्षुण्य बनाये रखने हेतु शहर के भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में भारी पुलिसबल के साथ भ्रमण किया गया तथा लोगों से संवाद कर आम जनमानस को सुरक्षा का अहसास दिलाया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर सुरेन्द्र नाथ यादव, कोतवाली प्रभारी संजय कुमार पाण्डेय व अन्य पुलिस बल मौजूद रहे।
More Stories
नई दिल्ली7अगस्त25*दिल्ली निवासी दिनेश सिंह बनाये गए भकियूं (नैन) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाये गए।
*मुंबई 07अगस्त25*से प्रतापगढ़ निवासी युवक की STF द्वारा गुप्त गिरफ्तारी, परिवार ने जताई फर्जी एनकाउंटर की आशंका*
हिमाचल07अगस्त25*बहु मौसम संबंधी चेतावनी मुख्यबिंदु