औरैया 01 मई *ध्रुव चरित्र की कथा सुन श्रोता हुए मंत्र मुग्ध*
*विकास खंड भाग्यनगर की ग्राम पंचायत दखलीपुर के मजरा चुरुहुलिया में चल रही श्रीमद् भागवत कथा*
*फफूंद,औरैया।* रविवार को विकास खंड भाग्यनगर की ग्राम पंचायत दखलीपुर के मजरा चुरुहुलिया में भोले बाबा के मंदिर पर चल रही संगीत मय श्री मद भागवत के तीसरे दिन साध्वी साधना बघेल ने शिव चरित्र व ध्रुव चरित्र कथाओं के मार्मिक प्रसंगों के चरित्र की कथा भक्तों को श्रवण कराई और उनका वर्णन किया और कहा कि ध्रुव के द्वारा भगवान की बाल्यकाल में प्राप्ति,श्री देवर्षि नारद द्वारा ध्रुव को दीक्षा,ध्रुव को भगवान विष्णु के दर्शन राजा उत्तानपाद पुना जब जीव पर परमात्मा की कृपा हो जाती है, तब सारा संसार उस पर अपनी कृपा और दया दिखाने लगता है। उन्होंने कथा को महान उपयोगी और कालजाई बताते हुए कथा की महिमा का गुणगान किया। कथा व्यास ने राम कथा की एक चौपाई सुनाई , जा पर कृपा राम की होई। तापर कृपा करे सब कोई।। सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गये। परीक्षित श्रीमती कमला देवी व श्री रामनाथ कुशवाहा ने भागवत कथा प्रारंभ होने से पहले व्यास पीठ पर विराजमान साध्वी साधना बघेल का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। आयोजक डा 0 महेश चंद्र, श्रीमती ममता देवी, अनिल कुमार, पूजा देवी, शिवांगी कुशवाहा, अनुराग कुशवाहा ने बताया यह आयोजन 29 अप्रैल दिन शुक्रवार से 5 मई दिन गुरूवार तक चलेगा। जिसका वृहद भंडारा 6 मई दिन शुक्रवार को शाम 4 बजे से रात तक चलता रहेगा। आयोजक कर्ता डा0 महेश चंद्र ने समस्त क्षेत्रीय जनता से भागवत कथा पंडाल में पधार कर कथा श्रवण करने आग्रह किया है।
More Stories
कौशांबी8अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशांबी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
कौशांबी8अगस्त25*सोशल सेक्टर विभागों द्वारा किया गया तहसील स्तरीय शिविर का आयोजन*
कौशांबी8अगस्त25*शहीद के स्मारक में श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद दिए अंगवस्त व स्मृति चिन्ह*