औरैया 01 मई *गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा*
*कलश यात्रा के साथ शुरू हुई श्रीमद् भागवत कथा*
*फफूंद,औरैया।* विकासखंड भाग्यनगर की ग्राम पंचायत गदनपुर मे रविवार को प्रथम दिन गदनपुर गांव पर स्थित शीतला देवी मन्दिर से कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हुआ। पुजारी जय नारायण त्रिवेदी महाराज व कलश यात्रा में श्रीमद् भागवत सप्ताह के कथावाचक आचार्य पंडित अमरदीप अवस्थी व सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित सुशील कुमार शास्त्री सहित स्थानीय महिलाएं, पुरुषों व बच्चों ने शामिल होकर भगवान की महिमा का गुणगान किया। श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा स्थल से निकाली गई कलश यात्रा सबसे पहले गाँव के भोलेनाथ मन्दिर पर पहुंची, वहां से पवित्र कलशों में सरोवर का जल भरा गया, और कलशों को श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह स्थल पर स्थापित किया गया।
कथा सप्ताह के शुभारंभ मौके पर हवन यज्ञ में पूर्णाहुति भी दी गई, जिसमें सर्व समाज कल्याण व हर तरफ शांति की प्रार्थना की गई। कथा सप्ताह के शुभारंभ मौके पर हवन यज्ञ में पूर्णाहुति भी दी गई, जिसमें सर्व समाज कल्याण व हर तरफ शांति की प्रार्थना की गई। हवन यज्ञ में पूर्णाहुति देने के लिए स्थानीय श्रीमद् भागवत सप्ताह के आयोजकों, सामाजिक सदस्यों ने अपनी श्रद्धा की आहुति डाली। वहीं कथावाचक पंडित सुशील कुमार शास्त्री व आचार्य अमरदीप अवस्थी ने संगत को सत्य कथाओं का ज्ञान देने के साथ उनकी अहमियत भी समझाई। उन्होंने कहा कि जिस गांव पंचायत में श्रीमद भागवत कथा सप्ताह का आयोजन किया जाता है उसके कण-कण में पवित्रता आ जाती है। जहां तक कथा के ज्ञान के प्रसार की आवाज जाती है वहां का वातावरण पूरी तरह से भक्तिमय हो जाता है। वहीं जो लोग इन कथा का ज्ञान प्राप्त करते हैं उनका जीवन धन्य हो जाता है। कथा के ज्ञान से इंसान के मन को शांति मिलती है और मन में पैदा होने वाले दूषित विचारों का अंत हो जाता है। उन्होंने संगत से कथा का पूरा ज्ञान प्राप्त करने की पेशकश की , और अपने भविष्य के मार्ग को साफ रखने की सलाह दी। इस मौके पर आयोजन कर्ता,अजय दुबे, कौशल किशोर दुबे, विनय दुबे उर्फ दरोगा, विजय कुमार, सर्वेश कुमार, हरिओम, ऋषभ,आशुतोष कुमार, एवं समस्त ग्रामवासी लोगों ने समस्त क्षेत्रवासी लोगों को श्रीमद् भागवत कथा में पधारने का आग्रह किया।
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*सीएम योगी जी ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
लखनऊ31अक्टूबर25*सरदार पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस रूप में मनाया गया,
नेपाल31अक्टूबर25*नेपाली संस्कृति, नेपालियों का मेला कार्यक्रम