औरैया 01 नवम्बर *रंगोली प्रतियोगिता में शिवा,सोनम ने मारी बाजी*
*फफूंद,औरैया।* नगर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान श्री राधा कृष्ण महाविद्यालय कटरा फफूंद में सोमवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
महाविद्यालय परिसर हाल में रंगोली प्रतियोगिता में वी एस सी संकाय की छात्रायो ने प्रतिभागकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया छात्राओं ने तरह तरह की सुंदर रंगोली की डिजाइनों की प्रस्तुति देकर अपने अंदर छिपी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। रंगोली प्रतियोगिता में वी एस सी संकाय की छात्राये प्रतीक्षा,आकाक्षां,शिवा कुशवाहा,नेहा,शिवा राजपूत,रचना,तनवी,प्रीतिकमल,कल्पना,प्रिया,खुशबू शर्मा,आंकाक्षा,शिवानी,सोनम गुप्ता,सिद्धि तिवारी,आदि छात्रायों ने भाग लिपा रंगोली प्रतियोगिता का संचालन प्रो० प्रेरणादुबे की देख देख में सम्पन्न किया गया।प्रतियोगिता का अवलोकन प्रधानाचार्य सुधीर त्रिपाठी ने करते हुए कहाकि छात्रायों ने मनमोहक रंगोली सजाकर अपनी प्रतिभा दिखाई है छात्राओं का ऐसी प्रतियोगिता से अपना हुनर दिखाने का मौका मिलाता है रंगोली प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल के रुप में मौजूद सौम्या त्रिपाठी,प्रो० शैलेन्द दुवे,शिवम प्रजापति, पवन कुरावाहा, मो० आनिर ने वी एस सी प्रथम वर्ष की छात्रा शिवा राजपूत को प्रथम स्थान दिया और वी एस सी द्धितीय वर्ष. की छात्रा सोनम गुप्ता को द्वितीय स्थान दिया तथा वी एस सी प्रथम बर्ष की छात्रा आंकाक्षा को तृतीय स्थान देकर कर उसका हौसला अफजाई फिया।इसके अलावा रंगोली मे उत्कृर्ष प्रदर्शन करने वाली छात्रा रचना,प्रिया,शिवानी, प्रतीक्ष,शिवा,नेहा,तनवी, के उज्जवल भविष्य का कामना करते हुए कहाकि छात्रायों ने काफी लगन और परिश्रम कर रंगोली सजाई है। प्रतियोगिता में विजयी छात्राओं के निरंतर सफलता के पथ पर अग्रसर रहने की कामना की छात्रायों को सभी प्रतियोगिताओं में ऐसे ही प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के कर्मचारी महेन्द कुमार दुवे,आशीष वाजपेयी, हरिनारायण,गिरीश दुवे,शिव शर्मा,घर्म पाल शर्मा आदि मौजूद रहे।
More Stories
कौशांबी23दिसम्बर24*सड़क पार कर रही महिला को कार ने मारी टक्कर इलाज के दौरान हुई मौत*
प्रयागराज23दिसम्बर24*गांव की सफाई करने के बजाए खण्ड विकास अधिकारी की गाड़ी चलाता है सफाईकर्मी*
मुगलसराय23दिसम्बर24*मंगलवार 24 दिसम्बर को बाबा साहब अंबेडकर सम्मान मार्च में शामिल होने का आवाहन