औरैया 01 नवम्बर *दीपावली को लेकर सज गया दीया व मूर्तियों का बाजार*
*अछल्दा,औरैया।* दीपावली को लेकर दीया व मूर्तियों का बाजार सज चुका है। सुबह से शाम तक बाजार में खरीदारों की भीड़ लगी रहती है। जगह जगह पटाखे, मिट्टी के दीये, लक्ष्मी व गणेश व कुबेर की मूर्तियों के अलावे घर सजाने वाली साम्रगी की बिकने लगी है। दीपोत्सव का पर्व दीपावली 4 नवंबर को है। दीवाली का समय काफी नजदीक आते ही लोगों ने तैयारी जोर शोर से शुरू कर दी है लेाग अपने अपने ढ़ंग से दीपावली मनाने की तैयारी में लग गये है।
बजट के अनुसार इसबार लोग दीपावली की खरीददारी भी करने लगे है। व्यवसायी भी दीपावली को लेकर कस्बा के हरीगंज बाजार नहर बाजार मे जगह जगह टेबुल या फिर जमीन पर ही दीया व मूर्तियां की दुकान लगाकर बेचने शुरू कर दिये है। इस बार इंदौर, कलकत्ता, बनारस आदि जगहों से लक्ष्मी, गणेश व कुबेर की मूर्ति मंगाई गई है। रंग बिरंगे मूर्तियों से बाजार पट जाने से बाजार की रौनक काफी बढ़ गई है। अभी अधिकतर महिलाएं ही सुबह शाम बाजार से खरीददारी करने में जुटी है। जिससे शाम में महिलाओं की अत्यधिक भीड़ बाजार में दिखाई पड़ती है। सबसे अधिक मिट्टी के दीये की अभी खरीददारी हो रही है। दिनभर महिलाएं आकर मोलभाव कर आवश्यकता अनुसार दीये की खरीददारी कर रही है।मूर्ति बेच रहे दुकानदारों बताया कि 20 रूपए से लेकर 35 सौ रूपए की तक मूर्तियां बाजार में उपलब्ध है। दर्जनों व्यवसायी इस बार बाहर से मूर्तियां मंगाकर बाजार में बेच रहे है। लोगों का कहना है हर दीवाली में गणेश व लक्ष्मी की पूजा लोग बड़े ही श्रद्धा व उल्लासपूर्ण से करते है। इसलिए अधिकांश लोग नये मूर्ति को पूजा अर्चना के लिए खरीददारी करते है।
More Stories
हल्द्वानी23दिसम्बर24*हल्द्वानी नगर निगम मेयर सीट सामान्य होते ही राज्य आंदोलनकारी,
रायबरेली23दिसम्बर24*न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल ,सलेथू की छात्रा अनन्या सिंह ने स्कूल का नाम किया रोशन
मथुरा23दिसम्बर24*गौरक्षको पर हुए लाठी चार्ज की विश्व हिंदू महासंघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष रीना सिंह ने निंदा की।