औरैया 01 जून *शहर से सटे गांव बरम्हूंपुर में गंदगी का अंबार ग्रामीण हो रहे बीमार*
*गांव में प्रदूषित पानी गलियों में भरने के बावजूद जिम्मेदार बेफिक्र*
*ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला संवाददाता राम प्रकाश शर्मा औरैया।*
*औरैया।* शहर से सटे गांव बल्लूपुर में जलभराव की समस्या बारहमासी हो गई है गांव मैं जलभराव होनी थी मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है जिससे ग्रामीणों में बीमारियां फैल रही हैं, वही प्रशासनिक अधिकारी बेफिक्र हैं। गांव की समस्याओं को लेकर कई बार ग्रामीण शिकायत कर चुके हैं। इसके बावजूद समस्याएं जस की तस बनी हुई है। अधिकारी कोई भी संज्ञान नहीं ले रहे हैं।
क्षेत्र के गांव बरम्हूपुर में प्रदूषित पानी गलियों में लंबे समय से भरा हुआ है। जलभराव की समस्या बारहमासी बन गई है। जगह- जगह कूड़े के ढेर भी लगे हुए हैं। जिसके चलते मच्छरों का प्रकोप बहुत बढ़ गया है। इसके साथ ही जलभराव के चलते बीमारियां भी बढ़ रही हैं। मजबूरी में लोग बदहाली का जीवन जीने को बेवस हैं। शासन की ओर से जिले को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए स्वच्छ भारत मिशन चलाया जा रहा है। यह मिशन 2014 में शुरू किया गया था। बरसों बीतने के बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान का असर नहीं दिखाई दे रहा है। गांव में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। जल निकासी ना होने के चलते सड़कों पर नालियों का गंदा पानी भरा हुआ है। जिससे बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि उनके बच्चे आए दिन बीमारी से परेशान रहते हैं। इसके साथ ही मच्छर जनित बीमारियां लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। मच्छरों के प्रकोप से लोगों का दिन का चैन और रात की नींद गायब हो गई है। घरों के बाहर गंदगी का ढेर होने से दरवाजे पर बैठना मुश्किल हो रहा है। बरसात के दिनों में हालात और भी बदतर हो जाते हैं। सड़कों का पानी घरों में घुस जाता है। बदबू से खाना-पीना दुश्वार हो जाता है। सफाई कर्मी भी उस क्षेत्र में जाता है जहां जलभराव नहीं होता है। सड़कों पर सफाई करके चला जाता है। गंदगी वाले स्थानों पर सफाई कर्मी भी आने से कतराते हैं। *इंसैट-*
*सफाई कर्मी की लापरवाही या मजबूरी*
*औरैया।* ग्रामीणांचलों में अधिकांश गांव में एक सफाई कर्मी तैनात है। वही कई गांव ऐसे हैं जहां जलभराव की समस्या बनी हुई है। जल निकासी का कोई साधन नहीं है। खाली जगह में आसपास के लोग कचरा एकत्रित करते हैं। ऐसी में एक सफाई कर्मी व्यवस्था दुरुस्त करने में नाकाफी साबित होता है। जिस गांव में व्यवस्थाएं ठीक हैं , वहां सफाई कर्मी लापरवाही नजर आती है, लेकिन जहां जलभराव की विकराल समस्या है वहां सफाई कर्मियों को मजबूरी दिखाई देती है। ग्राम बरम्हूंपुर के लोगों ने बताया कि जब सड़कों पर पानी भरा रहेगा तो सफाई कर्मी क्या करेगा। सुबह के समय जब पानी की सप्लाई छोड़ी जाती है तो प्रतिदिन जलभराव हो जाता है।
*इंसैट*-
*महिलाओं व बच्चों को होती है अधिक परेशानी*
*औरैया।* ग्राम बरम्हूंपुर के बाशिंदों ने बताया कि जलभराव के कारण सबसे अधिक परेशानी महिलाओं व बच्चों को होती है। किसी काम को जाने के लिए पुरुष तो किसी तरह निकल जाते हैं, लेकिन महिलाएं व बच्चों का नाली के सहारे लटक का निकलना मुश्किल हो जाता है। शादी विवाह में शामिल होने के लिए यदि किसी को जाना हो तो वह कई बार सोचता है। कभी-कभी तो किनारे से निकलने पर पैर फिसल जाता है और लोग प्रदूषित पानी में गिर जाते हैं। बसपा के कद्दावर नेता धनीराम का कहना है कि गांव में जलभराव की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। गली में प्रदूषित पानी भरने से आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, वहीं कुछ लोग तो दलदली गली में गिरकर चोटहिल हो जाते हैं, साथ ही उनके कपड़े भी गंदे हो जाते हैं। इसके अलावा ग्रामीणों देवेंद्र प्रताप उर्फ भूरे एवं चंद्र प्रकाश का कहना है कि जलभराव के कारण गांव में संक्रामक बीमारियां फैलने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। इस संबंध में ग्राम प्रधान अमरवती का कहना है कि जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे के समक्ष उन्होंने नाला निर्माण कराए जाने के लिए प्रस्ताव रखा है। जिला पंचायत अध्यक्ष ने बजट आने पर नाला बनवाये जाने का आश्वासन दिया है।
More Stories
भागलपुर13जुलाई25* बेटे की पुण्यतिथि पर रक्त शिविर का आयोजन
दिल्ली13जुलाई25**ऑडी कार ने फुटपाथ पर 5 लोगों को रौंदा*
लखीमपुर-13जुलाई25* जिला महिला चिकित्सालय में सर्जिकल वार्ड के सभी शौचालय चोक