औरैया 01 जून *राज्य महिला आयोग ने जिला अस्पताल का किया गया निरीक्षण*
*महिला जन सुनवाई के दौरान महिला आयोग ने दिए आवश्यक निर्देश।*
*औरैया।* बुधवार 1 जून 2022 को जनपद के विकास भवन सभागार कक्ष में राज्य महिला आयोग की सदस्य रंजना शुक्ला द्वारा जनसुनवाई कार्यक्रम एवं जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान जनमानस की शिकायतों को सुना गया एवं उनका निस्तारण किया गया। उन्होंने कहा कि महिलाओं के संबंधित शिकायतों का निस्तारण उच्च स्तर पर होना चाहिए। उन्होंने फरियादियों को हर संभव मदद मुहैया कराए जाने के संबंध में आश्वस्त किया। रंजना शुक्ला माननीय सदस्य उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा 50 शैय्या अस्पताल का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान अस्पताल में उपस्थित मरीजों से वार्ता कर उनका हालचाल पूछा गया। माननीय सदस्य द्वारा वृद्धा आश्रम का भी निरीक्षण किया गया। वृद्धा आश्रम में उपस्थित वृद्धजनों का हाल-चाल पूछकर उनके समस्याओं के विषय में जानने का प्रयास किया गया। माननीय सदस्य द्वारा विकासखंड औरैया के सभागार कक्ष में आयोजित दिव्यांगजन शिविर का निरीक्षण भी किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री शरद अवस्थी, जिला प्रोबेशन अधिकारी आशुतोष सिंह, एस0ओ0 महिला थाना सुश्री प्रीति सेंगर, महिला कल्याण अधिकारी वंदना शर्मा, सेंटर मैनेजर वन स्टॉप सेंटर ज्योति तिवारी उपस्थित रहे।

More Stories
लखनऊ 14 जनवरी 26 * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 10 : 30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 14 जनवरी 26 * आज का पंचांग। ..
कानपुर नगर 13जनवरी 26**शहर में पड़ रही ग़लन भरी ठंड से करें बचाव व रहे सुरक्षित,अस्पताल चिकित्सकों ने शहर वासियों और गांव वासियों को चेताया*