औरैया 01 जून *नवनिर्मित शिव मंदिर में हुई मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा,आज भंडारा होगा*
*दिबियापुर,औरैया।* जमुहां संघ के सामने स्थित नवनिर्मित स्थित मंदिर में शिव परिवार की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा हुई। बुधवार को यज्ञाचार्य राघवेंद्र शुक्ला ने मूर्तियों का पूजन विधि विधान से करवाकर मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा, पूर्णाहुति का कार्यकम सम्पन्न कराया। यजमान अमित शुक्ला ने बताया कि शिव मंदिर में शिव परिवार, दुर्गा जी, राधा कृष्ण, हनुमान जी की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न हुई , वहीं बुधवार रात को देवी जागरण होगा व गुरुवार को भंडारे का आयोजन होगा। इससे पूर्व प्रथम दिन मूर्तियों का पूजन कर मूर्तियों को लेकर नगर के प्रमुख रास्तों पर शोभा यात्रा निकाली गई थी व वेद मंत्रों के बीच जल आदि अधिवास महास्नान,गणेश पूजन हुआ था। शोभायात्रा में शामिल भक्तजनों ने मंगल गीत गाए। इस अवसर पर ज्ञानवती शुक्ला, शिल्पा शुक्ला, अखिलेश व कमलेश बाजपेई, विवेक व मोहित दीक्षित , नीतू द्विवेदी, स्वीटी द्विवेदी , राजकुमार मिश्रा, विकास अवस्थी आदि मौजूद रहे।
More Stories
भागलपुर13जुलाई25* बेटे की पुण्यतिथि पर रक्त शिविर का आयोजन
दिल्ली13जुलाई25**ऑडी कार ने फुटपाथ पर 5 लोगों को रौंदा*
लखीमपुर-13जुलाई25* जिला महिला चिकित्सालय में सर्जिकल वार्ड के सभी शौचालय चोक