एटा02दिसम्बर2022*समर्पण सेवा धाम के पास खड़ी बाइक को अज्ञात चोरों ने किया चोरी घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद
एटा में समर्पण सेवा धाम के पास खड़ी बाइक को अज्ञात चोरों ने किया चोरी घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद बता दें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा उदय शंकर सिंह के द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन यह प्रयास भी विफल होते नजर आ रहे एक तरफ जहां पुलिस अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगाने में लगी हुई है वही अपराधी लगातार नए नए तरीके निकाल कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं ताजा मामला कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत समर्पण सेवाधाम शिकोहाबाद रोड का है जहां पर 19 नवंबर साउंड करीब 8:00 मोटरसाइकिल को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है जिसकी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है 2 सप्ताह बीतने को है लेकिन पुलिस अभी भी खाली हाथ नजर आ रही है जब के सीसीटीवी फुटेज में बाइक चोरी कर ले जा रहा है युवक स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है लेकिन पुलिस अभी भी खाली हाथ नजर आ रही है यह पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है कि आखिर बाइक चोरी की घटनाएं क्यों नहीं रुक रही है
More Stories
प्रतापगढ़05फरवरी25*थाना सांगीपुर पुलिस द्वारा चोरी की 41 बकरियां बरामद।
भागलपुर05फरवरी25*बिहार विधान परिषद सदस्य प्रोफ़ेसर डॉक्टर राजवर्धन आजाद पहुंचे भागलपुर,
नई दिल्ली05फरवरी25*प्रधानमंत्री की ताकत को बताती है किताब “पीएम पावर”