दिनाँक 09.10.2021
उन्नाव9अक्टूबर*आबकारी विभाग व थाना अजगैन पुलिस की संयुक्त कार्यवाही
*जनपद उन्नाव*
जिलाधिकारी रवींद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय के आदेशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के निर्देशन में कृत कार्यवाही का विवरण-
1- अमित कुमार श्रीवास्तव आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2, हसनगंज उन्नाव, मय आबकारी सिपाहियों व थाना अजगैन स्टाफ के साथ थाना अजगैन के ग्राम कुशुंभी व नवाबगंज चौकी के रामबाग गांव में दबिश दी गयी दबिश के दौरान लगभग 40 लीटर कच्ची शराब की बरामदगी करते हुए नियमानुसार दो अभियोग पंजीकृत किया गया। नहर के किनारे से लगभग 900 kg लहन नष्ट की गई।
मौके पर राजपाल s/o स्वर्गीय छेदीलाल एवं प्रमोद s/o राजपाल गाँव कुशुंभी को गिरफ्तार किया गया।
साथ ही थाना अजगैन के ग्राम भाङी में दबिश दी गयी, दबिश के दौरान लगभग 19 शराब के देशी पौवे बेचते नन्दी s/o गौरीशंकर को मौके पर घर से गिरफ्तार किया गया।तथा थाना अजगैन मे सुसंगत धाराओ मे मुकदमा पंजीकृत किया गया।
More Stories
अयोध्या19जुलाई25*ग्राम चौपाल में सुनी गई ग्रामीणों की समस्याएं
मथुरा19जुलाई25*बरिष्ठ पत्रकार पवन गौतम सदस्य एवम विनोद अग्रवाल जी विशेष आमन्त्रित सदस्य नियुक्त होने पर बहुत बहुत बधाई
अयोध्या19जुलाई25*दबंगों ने मामूली बात को लेकर महिला को पीटा,न्याय के लिए भटक रही है पीड़ित महिला