October 27, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

उन्नाव26अक्टूबर25*उन्नाव में सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत

उन्नाव26अक्टूबर25*उन्नाव में सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत

उन्नाव26अक्टूबर25*उन्नाव में सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत

उन्नाव*अचलगंज थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी।

इलाज के दौरान युवक की मौत
घायल युवक सुनील कुमार को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

मृतक की पहचान हुई
सुनिल कुमार अचलगंज थाना क्षेत्र के अर्चित खेड़ा गांव के निवासी और रायबरेली जिले के डलमऊ स्थित इंटर कॉलेज में चपरासी थे।

युवक घर लौट रहा था हादसे के समय
जानकारी के अनुसार, सुनील बाइक से घर लौट रहा था, तभी पचोड़ा गांव के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मारी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया
सड़क पर गिरने के बाद सुनील गंभीर रूप से घायल हुआ और तुरंत अस्पताल भेजा गया।

ट्रक चालक फरार, पुलिस तलाश में जुटी
हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।

परिवार में कोहराम, परिजन बेसुध
सुनील की मौत की खबर सुनते ही उसके घर में कोहराम मच गया। मां शांति देवी सूचना पाकर बेसुध हो गईं।

ग्रामीणों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की
परिजन और ग्रामीण फरार ट्रक चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Taza Khabar