ब्रेकिंग न्यूज़ उन्नाव यूपी
उन्नाव24मार्च2025*त्योहारों के दृष्टिगत शान्ति एवं सुरक्षा बनाये रखने हेतु पैदल गश्त।
*रमजान माह, आगामी नवरात्र एवं ईद के पर्व को दृष्टिगत रखते हुए जनपद मे शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु आज दीपक भूकर पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव द्वारा अखिलेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी एवं जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण मय भारी पुलिस बल के साथ थाना कोतवाली सदर क्षेत्रांतर्गत मुख्य बाजार एवं मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पैदल गश्त की गई तथा संबन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।*
**ब्यूरो चीफ आकाश तिवारी**

More Stories
वाराणसी28अक्टूबर25*हिमांशु नागपाल को वाराणसी का नगर आयुक्त बनाया गया है
मिर्जापुर28अक्टूबर25* कमिश्नर IAS बालकृष्ण त्रिपाठी का तबादला
मुम्बई28अक्टूबर25*सोने की कीमत पिछले 8 दिनों में 10,420 रुपए घटकर आज 1,19,164 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गई है।