*उन्नाव अपडेट*
*उन्नाव17सितम्बर25*तहसील सदर उन्नाव से भ्रष्टाचार को लेकर बड़ी खबर*
*तहसील सदर उन्नाव में जब से तहसीलदार सदर सुरभि गौतम आई हैं*
*तहसीलदार न्यायालय के सारे कार्य पेंडिंग है*
*तहसीलदार न्यायालय के रिश्वतखोरी के रेट लिस्ट आज जारी हुई*
*तहसील सदर उन्नाव में भ्रष्टाचार मचाए हुए हैं सुरभि गौतम*
अधिवक्तागण व वादकारी तहसील के चक्कर काट रहे हैं
*तहसील सदर तहसीलदार को डोसा बहुत पसंद है*
तहसीलदार अपने प्राइवेट कर्मचारी सूरज यादव से कहती हैं की डोसा और मैगी मुझे खिलाओगे
*तभी मैं तहसीलदार न्यायालय का काम निपटापाऊंगी*
सूरज यादव प्राइवेट कर्मचारी अपना नाम ना छापने की शर्त पर बताया
*तहसीलदार न्यायालय की देखरेख सूरज यादव प्राइवेट कर्मचारी करते हैं*
*यह जो रेट लिस्ट दाखिल हो रही है सोशल मीडिया पर सूरत यादव के द्वारा ही जानकारी दी गई है*
*सूरत यादव प्राइवेट कर्मचारी अपने खास मित्र को जानकारी दिया*
सूरत यादव प्राइवेट कर्मचारी तहसील के अधिकारियों को बदनाम करने में तुला हुआ है
*कचहरी के अधिवक्ताओं से कहता है तहसीलदार इतने रुपए ले रही है*
*जल्द जांच के घेरे में आ सकती हैं तहसीलदार*
*सूत्रों के द्वारा यह भी जानकारी मिली तहसीलदार सदर सुरभि गौतम के यदि कोई चैंबर चला जाता है तो कहती हैं मैंने तुम्हें बुलाया क्या चाहे वादकारी हो चाहे अधिवक्ता*
*दिन भर चेंबर बंद रहता है*
*10:00 से लेकर 12:00 तक कोई भी पब्लिक का निस्तारण नहीं करती हैं*
*अभी तक जिलाधिकारी ने संज्ञान नहीं लिया*
*तहसीलदार सदर सुरभि गौतम को तत्काल हटाया जाए*
*तहसील सदर क्षेत्र की जनता तहसीलदार सुरभि गौतम से परेशान है*
*उन्नाव में चर्चा का विषय बना हुआ*
*योगी आदित्यनाथ तक पहुंच सकता है मामला*

More Stories
पूर्णिया बिहार 14 नवंबर 25*कस्बा के नवनिर्वाचित विधायक नितेश कुमार सिंह का जोरदार स्वागत
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*पूर्णिया सदर से विजय खेमका ने रचा इतिहास, लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए,
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*जन सुराज को अपेक्षित वोट ना आने का मुख्य कारण लोगों के मन में राजद की वापसी का डर रहा : उदय सिंह