उन्नाव15नवम्बर*बाल नशा मुक्ति जागरुकता रैली का आयोजन श्रृजन सोसाइटी द्वारा किया गया
आज दिनांक 15 /11 /2021 को बाल अधिकार सप्ताह के अंतर्गत बाल नशा मुक्ति जागरुकता रैली का आयोजन श्रृजन सोसाइटी द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन उन्नाव व अटल सेवा समिति के माध्यम से किया गया| जिसकी रूपरेखा चाइल्ड लाइन निदेशक जे पी सिंह व उमा शुक्ला द्विवेदी अटल सेवा समिति के अध्यक्ष सर सैय्यद बरकात जी के मार्गदर्शन से तैयार की गई रैली का शुभारंभ जिला प्रोबेशन अधिकारी रेनू यादव जी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया रैली में लगभग 80 बच्चे एनसीसी बटालियन से व लगभग 60 बच्चा श्री शोभ नाथ विद्यालय से शामिल हुए। रैली कलेक्ट्रेट भवन से निकलकर नया पुल होते हुए बस स्टॉप पर रुकी रैली में बाल संरक्षण अधिकारी संजय मिश्रा बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष प्रीति सिंह एवं सदस्य उपेंद्र कुमार तिवारी चाइल्ड लाइन सचिव जेपी सिंह चाइल्ड लाइन समंवयक दिवाकर ओझा ncc के असिस्टेंट प्रोफेसर बिपिन कुमार एवं विशेष किशोर पुलिस थाना प्रभारी शिव शंकर तिवारी समाज सेवी मनीष सिंह सेंगर यातायात प्रभारी उन्नाव एवं श्रीमान चौकी प्रभारी एवं बाल संरक्षण इकाई के सामाजिक कार्यकर्ता हरिवेंद्र सिंह चाइल्ड लाइन टीम प्रज्ञा, दिव्या अवस्थी, सिद्धार्थ त्रिपाठी, अमन शर्मा, शालिनी मिश्रा , किन्टू उपस्थित रहे साथ ही श्री शोभनाथ विद्या मंदिर की प्रधानाचार्या अलका मिश्रा शामिल रही रैली का समापन रोड वेज बस स्टॉप उन्नाव मे किया गया। रैली के अंत मे सभी बच्चो को नाश्ता कराया गया।
More Stories
सहारनपुर14अगस्त25*थाना चिलकाना पुलिस की आज पशु चोरों से हुई भीषण मुठभेड़*
झज्जर हरियाणा14अगस्त25*किसान संगठनों ने विदेशी कंपनियों के खिलाफ किया प्रदर्शन
बिजनौर14अगस्त25* राष्ट्रीय जूनियर हॉकी चैंपियनशिप के लिए बिजनौर के विक्रांत और पंकज का चयन