उन्नाव11मई25*सहकार भारती उन्नाव के आगामी आयामों को लेकर हुई बैठक!*
शीतला माता मंदिर परिसर में पदाधिकारियों ने किया सदस्यों का आवाहन
उन्नाव। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अनुसांगिक संगठन सहकार भारती के पदाधिकारियों ने क़ासिम नगर स्थित माता शीतला देवी मंदिर प्रांगण में सदस्यता अभियान के क्रम में बैठक की। मंदिर समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी अवध निगम ने उपस्थित सहकार भारती परिवार को माता शीतल के दर्शन कराकर प्रसाद ग्रहण कराया। सहकार भारती के प्रदेश सचिव एडवोकेट श्रीकांत तिवारी ने बैठक में संबोधित करते हुए कहा कि हमारा संगठन सहकारिता क्रांति का बड़ा आयाम है। जिलाध्यक्ष अधिवक्ता रामबोध शुक्ला ने पदाधिकारियों, सदस्यों और अन्य संगठनों से पधारे प्रबुद्ध जनों का परिचय कराते हुए संगठन द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान में सक्रिय योगदान के लिए सभी का आवाहन किया। जिला सचिव मनीष सिंह सेंगर ने कहा हमारे संगठन का मूल उद्देश्य निर्माता, वितरक और ग्राहक के बीच एक सकारात्मक समन्वयन स्थापित करना है। अध्यक्ष बाल संरक्षण समिति अधिवक्ता प्रीति सिंह, नारी शक्ति समिति अध्यक्षा संगीता कटियार, अन्नपूर्णा सेवा समिति संस्थापक मीनू त्रिवेदी ने महिलाओं की सक्रिय सहभागिता के लिए अपील की। शेखर अमर गुप्ता, संदीप चौहान, सुनील प्रजापति, शैलेन्द्र यादव, मनोहर पासवान, अर्पित रैदास, सरोज कोरी, परशुराम चेतना संघ के नृपेंद्र मिश्र, मीडिया प्रतिनिधि प्राचीन्द्र मिश्रा, संतोष अवस्थी, आरिफ़ खां, छोटेलाल आदि ने संगठन की विचारधारा के प्रचार प्रसार से सामाजिक समरसता को बल देने की बात कही। अध्यक्ष रामबोध शुक्ला और मंदिर समिति के अवध निगम ने सभी के प्रति आभार जताते हुए सबको सूक्ष्म भोज के लिए आमंत्रित किया तथा माता शीतल के प्रांगण के सुंदरीकरण हेतु उन्नाव वासियों का आवाहन किया।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
अयोध्या 18नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरे…
नई दिल्ली 18नवम्बर 25*सऊदी में बड़ा हादसा,मदीना जा रही बस टैंकर से टकराई, उमरा करने गए 42 भारतीयों की मौत।
लखनऊ 18नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर राजधानी लखनऊ में अब पत्रकार नहीं है सुरक्षित*