July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

उन्नाव03अगस्त24*शुक्रवार की देर रात चोरों ने करोड़ो रूपये के जेवरात और नगदी पार कर दी

उन्नाव03अगस्त24*शुक्रवार की देर रात चोरों ने करोड़ो रूपये के जेवरात और नगदी पार कर दी

उन्नाव03अगस्त24*शुक्रवार की देर रात चोरों ने करोड़ो रूपये के जेवरात और नगदी पार कर दी

मौरावां थाना क्षेत्र के पक्षिमगांव गाँव स्थित तीन घरों को चोरों ने शुक्रवार की देर रात चोरों ने करोड़ो रूपये के जेवरात और नगदी पार कर दी। नींद खुलने पर घर का सामान बिखरा देख गृहस्वामियों के होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच के बाद लौट गई। पीड़ितों के मुताबिक दोनों घरों से चोर करीब डेढ़ करोड रुपए से ऊपर जेवरात और नगदी पार कर दी है।

पक्षिमगांव गाँव निवासी समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष आदिल खां पुत्र ज़मीर खाँ उर्फ नम्मू ने बताया कि रात सभी परिजन खाना खाकर घर पर सो रहे थे तभी कर घर के पीछे गेट से दाख़िल होकर कमरे में रखी अलमारी का लाकर तोड़कर चोर करीब एक करोड़ पच्चीस लाख रुपये की ज्वैलरी व करीब 2 लाख नकदी उठा ले गए। इसके अलावा चोरो ने जकी खां के घर मे छत से जीने के रास्ते उतरे और ग्रहस्थी वाले कमरे मे रखे बक्से व अलमारी का ताला तोड़कर क़रीब 10 लाख रुपये के जेवरात उठा ले गए और राबिया पत्नी नसीम खां के घर से क़रीब डेढ़ लाख रुपये के जेवरात पार कर दिया। सूचना पर सीओ सोमेन्द्र विश्वास व एसओ चंद्रकांत सिंह ने डाग स्क्वायड व फील्ड यूनिट के साथ के साथ मौके जांच की। डाग स्क्वायड कमरे से होकर पीछे खेत तक गया। जहां ज्वैलरी के खाली डिब्बे पड़े मिले। घटना में एसओजी टीम लगाई गई हैं।थाना प्रभारी चंद्रकांत सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही हैं।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.