उदयपुर19जून*विधायक डॉ दयाराम परमार ने तपती धूप में निर्माणधीन सडका निरीक्षण किया
केशरियाजी,19 जून । उदयपुर जिले की विधान सभा क्षेत्र खेरवाड़ा के विधायक डॉ दयाराम परमार ने उपखण्ड केसरियाजी की ग्राम पंचायत जलपका का गांव जो पहाड़ के ऊपर बसा है मगरा , वहां पर तपती धूप में जाकर निर्माणधीन नवीनीकरण सडक का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए । केशरियाजी से सागवाड़ा मुख्य सड़क ,जलपका से नीचला मगरा आठ किलोमीटर निर्माणाधीन नवीनीकरण सडक का निरीक्षण करने बाद डाक्टर परमार ने निचला मगरा में एक डागली के नीचे बैठकर ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनी ।
ग्रामीणों ने मगरा बाबा वाली घाटी से रापा घाटी नेनबारा तक सड़क डामरीकरण कराने, उचित मूल्य की दुकान मगरा ग्राम में खुलवाने की मांग विधायक डॉ दयाराम परमार से की । डाक्टर परमार ने ग्रामीणों को इस समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया ।
इस अवसर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खेरवाड़ा प्रवक्ता गणेश मीणा, शांति लाल बोडात, सरपंच रमीला देवी बोडात,थावरा, शंकरलाल, सूरजमल,कालु भाई,हीरका, रामलाल, रोहित मीणा, कृष्ण कुमार मीणा उपस्थित थे ।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग