उदयपुर19अक्टूबर*वल्लभनगर विधान सभा के उप चुनाव काँग्रेस की उम्मीदवार श्रीमती प्रीति शक्तावत के पक्ष में वोट मांगे
विधान सभा क्षेत्र वल्लभनगर के उप चुनाव के पंचायत समिति कुराबड के क्षेत्र के चुनाव प्रभारी विधान सभा क्षेत्र खेरवाडा के विधायक माननीय डाँ दयाराम जी परमार साहब ने कल वल्लभनगर विधान सभा के उप चुनाव काँग्रेस की उम्मीदवार श्रीमती प्रीति शक्तावत के पक्ष में कुराबड पंचायत समिति क्षेत्र के कराकला,फिला,गुडली,कालीघाटी एवं वसु में मतदाताओं से जन सम्पर्क तथा बैठकाें का आयाेजन कर काँग्रेस की उम्मीदवार श्रीमती प्रीति शक्तावत के पक्ष में मतदान कर उन्हें भारी मताें से विजयी बनाने आग्रह किया ।
चुनाव प्रचार में डाँ दयाराम परमार साहब के साथ श्री नवलसिंह चुण्डावत पंचायत समिति सदस्य,ब्लाँक काँग्रेस के अध्यक्ष डाँ कमलेन्द्रसिंह,श्री वीरेन्द्र वैष्णव,श्री दिलीप जाराेली,श्री भँवरलाल मीणा पूर्व सरपंच,श्री केशरसिंह,श्री वालाराम पटेल,श्री निर्भयसिंह पंवार वसु,श्री सुखलाल पटेल,कालुलाल मेघवाल,श्री देवीलाल पटेल,श्री भगवान मीणा, श्री वीरेन्द्र डांगी वकील,खेरवाडा से श्री वीरेन्द्र सिंह गरासिया ब्लाँक काँग्रेस उपाध्यक्ष,महासचिव श्री माेहनलाल औदिच्य,प्रवक्ता गणेश मीणा थे ।
More Stories
कानपुर नगर23दिसम्बर24*संचालित उद्योगों की समस्याओं को त्वरित निस्तारित करने के उद्देश्य से जिला उद्योग बंधु की बैठक संपन्न हुई।
कानपुर नगर23दिसम्बर24*अवैध अतिक्रमण से सम्बंधित113 गाटो पर अवैध रूप से कब्जा पाया गया।
कटिहार23दिसम्बर24*परिवार नियोजन कार्यक्रम को समुदाय स्तर पर क्रियान्वित करने के लिए अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण