उदयपुर14जून*उदयपुर शहर के आर्बिट रिसौर्ट भोपाल पुरा में जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई
इस कार्यशाला में उदयपुर संभाग, मेवाड़, वागड़ एवं जनजाति क्षेत्र के सर्व समाज ,36 कौम के हितैषी , विधान सभा क्षेत्र खेरवाड़ा के विकास पुरुष माननीय डाक्टर श्री दयाराम परमार साहब के निर्देशानुसार विधान सभा क्षेत्र खेरवाड़ा के ब्लाक कांग्रेस कमेटी खेरवाड़ा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी केसरियाजी के पदाधिकारियों,जिला परिषद सदस्य, श्रीमती सविता मीणा,विजयराज कलासुआ, पंचायत समिति खेरवाड़ा की प्रधान पुष्पा मीणा, पंचायत समिति नयागांव प्रधान कमला परमार, पंचायत समिति केसरियाजी की प्रधान केशर देवी मीणा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खेरवाड़ा के उपाध्यक्ष पन्नालाल परमार, प्रवक्ता गणेश मीणा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी केसरियाजी के महासचिव प्रेम कुमार मीणा, रूपलाल अहारी, दिनेश मीणा बडला, प्रदीप भणात, सेवादल अध्यक्ष धर्मिचन्द पाण्डोर, उपाध्यक्ष लक्ष्मण डामोर,उप प्रधान लवकुश सालवी, वासुदेव परमार, कान्ति लाल लेम्पस अध्यक्ष, अब्दुल रहीम मकरानी पंचायत समिति सदस्य,दामोदर भणात, थावरचंद डामोर,मणी देवी,नाथी देवी,रिना देवी, हरिसिंह राजपूत, सरपंच सुरेश अंसारी, हीरालाल,अरूणा देवी, देवीसिंह गरासिया, पूर्व सरपंच डोली गमेती, कृष्ण कुमार मीणा,ललित अहारी, रामलाल, अर्जून, शान्ति विहात, भैरुलाल , अमरसिंह मोरारी, मेघराज, लक्ष्मण लाल ने इस महत्वपूर्ण कार्यशाला में भाग लिया । अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार इस महत्वपूर्ण कार्यशाला में लिए गए सुझावों को ब्लाक, बूथ स्तर तक क्रियान्वित करने का संकल्प लिया । कार्यशाला को विधान सभा क्षेत्र खेरवाड़ा की ओर से प्रधान पुष्पा मीणा ने भी सम्बोधित किया ।
——-
More Stories
अयोध्या7जुलाई25*बार एसोसिएशन चुनाव 2025: नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू,प्रत्याशी अधिवक्ताओं में उत्साह।
प्रयागराज7जुलाई25*निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 3000 से अधिक मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण*
अयोध्या7जुलाई25*पूर्व मंत्री आनंदसेन ने फीता काटकर लकी डिजिटल स्टूडियो का किया उद्घाटन