उदयपुर09मई*नवीन ब्लाक शिक्षा कार्यालय खोले जाने की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई
शासन उप सचिव प्रारंभिक शिक्षा (आयोजना) विभाग राजस्थान सरकार जयपुर के आदेश क्रमांक प० 1(01)प्रा०शि०1/आयो०/2021 दिनांक 22-4-2022 द्वारा नवसृजित पंचायत समिति नयागांव मुख्यालय पर नवीन ब्लाक शिक्षा अधिकारी एवं पदेन ब्लाक सन्दर्भ केन्द्र प्रभारी, समग्र शिक्षा कार्यालय खोले जाने की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान किए जाने पर विधान सभा क्षेत्र खेरवाड़ा के विकास पुरुष विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री सम्माननीय डाक्टर दयाराम परमार साहब का ब्लाक कांग्रेस कमेटी खेरवाड़ा के पदाधिकारियों, वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं, ब्लाक कांग्रेस के अग्रिम संगठनों के अध्यक्षों, सदस्यों इसी प्रकार से ब्लाक कांग्रेस कमेटी केसरियाजी के पदाधिकारियों, वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं, कार्यकर्ताओं, अग्रिम संगठनों के अध्यक्षों, सदस्यों, जिला परिषद सदस्य श्री कालुराम मीणा, श्रीमती सविता मीणा, श्रीमती विशल्या कोठारी,श्री विजय राम कलासुआ, पंचायत समिति खेरवाड़ा की प्रधान श्रीमती पुष्पा मीणा, पंचायत समिति नयागांव की प्रधान श्रीमती कमला परमार, पंचायत समिति केसरियाजी की प्रधान श्रीमती केशर देवी मीणा क्षेत्र के पंचायत समिति सदस्य, सरपंचगणों की ओर से हार्दिक आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हैं ।
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अलीगढ़31अक्टूबर25*मंदिर की दीवार पर “आई लव मोहम्मद” लिखने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार !!