उदयपुर09मई*नवीन ब्लाक शिक्षा कार्यालय खोले जाने की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई
शासन उप सचिव प्रारंभिक शिक्षा (आयोजना) विभाग राजस्थान सरकार जयपुर के आदेश क्रमांक प० 1(01)प्रा०शि०1/आयो०/2021 दिनांक 22-4-2022 द्वारा नवसृजित पंचायत समिति नयागांव मुख्यालय पर नवीन ब्लाक शिक्षा अधिकारी एवं पदेन ब्लाक सन्दर्भ केन्द्र प्रभारी, समग्र शिक्षा कार्यालय खोले जाने की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान किए जाने पर विधान सभा क्षेत्र खेरवाड़ा के विकास पुरुष विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री सम्माननीय डाक्टर दयाराम परमार साहब का ब्लाक कांग्रेस कमेटी खेरवाड़ा के पदाधिकारियों, वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं, ब्लाक कांग्रेस के अग्रिम संगठनों के अध्यक्षों, सदस्यों इसी प्रकार से ब्लाक कांग्रेस कमेटी केसरियाजी के पदाधिकारियों, वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं, कार्यकर्ताओं, अग्रिम संगठनों के अध्यक्षों, सदस्यों, जिला परिषद सदस्य श्री कालुराम मीणा, श्रीमती सविता मीणा, श्रीमती विशल्या कोठारी,श्री विजय राम कलासुआ, पंचायत समिति खेरवाड़ा की प्रधान श्रीमती पुष्पा मीणा, पंचायत समिति नयागांव की प्रधान श्रीमती कमला परमार, पंचायत समिति केसरियाजी की प्रधान श्रीमती केशर देवी मीणा क्षेत्र के पंचायत समिति सदस्य, सरपंचगणों की ओर से हार्दिक आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हैं ।
More Stories
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*
मथुरा8जुलाई25*मुड़िया पूर्णिमा मेला को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु फ्लड पुलिस द्वारा रिवर पेट्रोलिंग कराई गई।