October 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

देहरादून डीएम ने लांच की नयी योजना

उत्तराखंड०५ जनवरी 25 *देहरादून में लॉच हुई अत्याधुनिक मोबाइल आई क्लिनिक,डीएम सविन बंसल दिखाई हरी झंडी,

उत्तराखंड०५ जनवरी 25 *देहरादून में लॉच हुई अत्याधुनिक मोबाइल आई क्लिनिक,डीएम सविन बंसल दिखाई हरी झंडी,

उत्तराखंड०५ जनवरी 25 *देहरादून में लॉच हुई अत्याधुनिक मोबाइल आई क्लिनिक,डीएम सविन बंसल दिखाई हरी झंडी,

सागर मलिक 
 

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल ने आज प्रातः काल मसूरी डायवर्जन राजपुर रोड़ से ओम फांउडेशन सार्वजनिक ट्रस्ट एंव राही नेत्रधाम देहरादून के सुपर स्पेस्पेशलिटी आई हॉस्पिटल की पहली अत्याधुनिक मोबााईल आई क्लिनिक को हरीझण्डी दिखाकर रवाना किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि यह पहल उत्तराखंड के ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में नेत्र देखभाल सेवाओं तक पहुंच सुनिश्चित करने का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। इससे हजारों लोगों की दृष्टि बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि जहां शासन-प्रशासन राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को विकसित किये जाने हेतु प्रतिबद्ध है।

वहीं सामाजिक संगठनों द्वारा आगे आकर इस प्रकार के प्रयास जहां हमारे ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए स्वास्थ्य जांच में अहम भूमिका निभाएंगे वहीं लोगों को स्वास्थ्य जांच के प्रति जागरूकता भी बढाएगें। उन्होंने एनजीओ एवं अन्य सामाजिक संगठनों से इस प्रकार के जनमानस के लिए समर्पित होकर कार्य करने के लिए आगे आने अपील की।

ओम फाउंडेशन, जो उत्तराखंड में राज्य में अंधत्व को समाप्त करने के लिए समर्पित एक सार्वजनिक ट्रस्ट है, ने राही नेत्रधाम, देहरादून स्थित सुपरस्पेशलिटी आई हॉस्पिटल के साथ मिलकर अत्याधुनिक मोबाइल आई क्लिनिक लॉन्च किया। यह मोबाइल क्लिनिक अत्याधुनिक उपकरणों और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) सक्षम फंडस कैमरे से सुसज्जित है, जो रेटिनल डिटैचमेंट, डायबिटिक रेटिनोपैथी, रेटिनल वेन ऑक्लूजन और ग्लूकोमा जैसी बीमारियों का पता लगाने में सक्षम है। प्रशिक्षित टीम के साथ, यह क्लिनिक राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में प्रमुख नेत्र रोगों की जांच करेगा।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, जिला पर्यटन विकास अधिकारी सीमा नौटियाल, राही नेत्रधाम के निदेशक डॉ. मोहित गर्ग, एवं डॉ. चिंतन देसाई उपस्थित रहे

Taza Khabar