January 19, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

उत्तराखंड5सितम्बर25*सपा के प्रदेश प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीक़ी ने सभी देशवासियों को जश्ने ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी

उत्तराखंड5सितम्बर25*सपा के प्रदेश प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीक़ी ने सभी देशवासियों को जश्ने ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी

उत्तराखंड5सितम्बर25*सपा के प्रदेश प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीक़ी ने सभी देशवासियों को जश्ने ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी

उत्तराखंड समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीक़ी ने सभी देशवासियों को जश्ने ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद देते हुए कहा कि आज हज़रत मुहम्मद साहब के योमे पैदाईश का दिन है ।अब से 1500 साल पहले आप दुनिया में तशरीफ़ लाए थे ।और आपने उस वक़्त जब इंसानियत नाम की कोई चीज़ नहीं थी ।तब आप ने लोगों को रब के बारे में बताया और उस वक़्त की तमाम बुरी आदतों व बातों से लोगों को रोकने के साथ-साथ उन्हें समझा कर सही रास्ते पर भी चलाया ।उस दौरान गुलामो के साथ जानवरों से भी बदतर बर्ताव किया जाता था ।आपने उस दौरान लोगों को समझा कर हज़ारों गुलामों को आज़ाद कराया ।उस समय में जिस घर में लड़की पैदा होती थी उसे ज़िंदा दफ़न कर दिया जाता था ।आप ने लोगों को बताया की लड़की रब की नेमत है ।और जिस घर में लड़की नहीं है वो घर अधूरा है ।तब से ही इस प्रथा पर रोक लगी और लोग औरतों का सम्मान करने लगे ।आपने साफ़ सफ़ाई पर भी पूरा ध्यान दिया और लोगों को जागरूक किया कि सफ़ाई ही इन्सान का आधा ईमान है ।साथ ही आपने इंसानियत का सबसे बड़ा पैग़ाम देते हुए कहा था कि सारे इंसान रब की मख़लूक़ हैं ।आपका कहना था कि अगर आप का पड़ोसी या मोहल्ले वाला भूका या परेशान है चाहे वो किसी भी धर्म जाति का हो हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई दलित पिछड़ा कोई भी हो पहले उसका पेट भरना चाहिए और उसकी परेशानी
का समाधान करना चाहिए फिर आप का अपना खाना जायज़ है ।और आपने अपने जीवन में सैकड़ो बार अपने हिस्से का भोजन दूसरे भूखे लोगों को खिलाया और यहाँ तक ज़रूरत मंद लोगों को कपड़े कंबल आदि से भी मद्द की जब कि आपकी स्वयं की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी ।यदि हम सब लोग भी उनके बताए रास्तों पर चले और उनके कामो को अपना आदर्श बनाले तो हमारा हिंदुस्तान दुनिया का नम्बर एक देश बन सकता है ।
जुलूस के दौरान सपा . उत्तराखंड प्रभारी अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने अपने प्रतिष्ठान माशा शूज़ मीरा मार्ग पर जुलूस में शामिल लोगों को जूस, नमकीन,बिस्कुट,पानी आदि वितरण किया ।
हल्द्वानी में जुलूसे मोहम्मदी मुजाहिद चोक लाइन नम्बर 17 से शुरू हुआ जिसमे सपा. उत्तराखंड प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने अपने तमाम साथियों के साथ जुलूस में शिरकत की जुलूस मुजाहिद चौक से नई बस्ती इंदिरानगर बड़ी रोड इन्द्रानगर छोटी रोड आस्ताना मस्जिद ताज मस्जिद लाइन नम्बर 16, 12, चोरगलिया रोड लाइन नंबर १ ईदगाह रोड मंगल पड़ाव मीरा मार्ग नया बाज़ार रेलवे बाज़ार किदवई नगर लाइन नम्बर 17 होते हुए फिर वापस मुजाहिद चोक पहुँचा वहाँ पर उलमा हज़रात ने हज़रत मुहम्मद साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुऐ लोगों से उनके बताये रास्ते पर चलने का आह्वान किया ।जुलूस के अंत में उलमा हज़रात ने पूरी दुनिया के लोगों के लिए चैन सुकून व अमन की दुआ कराई ।साथ ही उलमा हज़रात व सपा उत्तराखंड प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने स्थानीय प्रशासन और पुलिस प्रशासन का भी सहयोग के लिए धन्यवाद व आभार व्यक्त किया ।
जुलूस में सपा प्रभारी के साथ मुख्य रूप से जावेद सिद्दीकी,उमैर मतीन, ज़ुबैर सिद्दीक़ी, हस्सान सिद्दीक़ी, इस्लाम मिकरानी,रेहान मलिक, विक्की ख़ान, रेहान क़ुरैशी, रिज़वान अन्सारी, अथर खान, राजा ख़ान, शादाब रॉयल, अनस सिद्दीक़ी, आसिम अली,नूरी उस्ताद,नाज़िम ख़ान, फ़ैज़ ख़ान,ग़ाज़ी ख़ान सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।

Taza Khabar