उत्तराखंड14दिसम्बर24*शासन ने जारी की नगर निगम और नगर पालिकाओं के आरक्षण की सूची,
देहरादून से सागर मलिक यूपीआजतक
सार: उत्तराखंड शासन ने नगर निगम, नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण की सूची जारी कर दी है।
नगर निगम आरक्षण –
काशीपुर नगर निगम की सीट को सामान्य कर दिया गया है।
वहीं, देहरादून, रुद्रपुर, कोटद्वार, श्रीनगर सीट को भी सामान्य कर दिया गया है।
नगर निगम ऋषिकेश अनुसूचित जाति, नगर निगम हरिद्वार अन्य पिछड़ी जाति-महिला, नगर निगम रुड़की – महिला, नगर निगम हल्द्वानी अन्य पिछड़ी जाति तथा नगर निगम पिथौरागढ़ व अल्मोड़ा की सीट को महिला के लिए आरक्षित किया गया है।
नगर पालिका आरक्षण –
नगर पालिका जसपुर अन्य पिछड़ी जाति, रामनगर – सामान्य, बाजपुर, महुआखेड़ा गंज – अन्य पिछड़ी जाति, नैनीताल-अनुसूचित जाति, गदरपुर-महिला, खटीमा – सामान्य के लिए आरक्षित की गई है।
नगर पंचायत आरक्षण –
नगर पंचायत महुआडाबरा, सुल्तानपुर पट्टी, केलाखेड़ा – अन्य पिछड़ी जाति, दिनेशपुर – सामान्य, लालकुआं, गूलरभोज – अन्य पिछड़ी जाति महिला
More Stories
आरा बिहार31जुलाई25*आरा: में दिल दहला देने वाला दृश्य,बेटे को जिंदा करने की मां की बेबस कोशिश,
मथुरा 31 जुलाई 25* राया ब्लाक के माले में गंदगी का आलम सफाई कर्मचारी गांव में ढूंढने से भी नहीं मिले
अयोध्या31जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की खास खबरें