इटावा31अक्टूबर*मिशन इकदिल ब्लाक का सत्याग्रह आन्दोलन 27 वें दिन ग्राम पंचायत भूलपुर-मुबारकपुर में हुआ*
इकदिल, इटावा- बहुत किया इंतजार अबकी बार आर पार का संकल्प लेकर चल रहे मिशन इकदिल ब्लाक का 27 वां सत्याग्रह कार्यक्रम महेवा विकासखंड की ग्राम पंचायत भूलपुरा-मुबारकपुर में आयोजित किया गया । कार्यक्रम में महिला और पुरुषों ने भारी भीड़ के साथ भाग लिया । मिशन संयोजक दीपक राज ने संबोधित करते हुए बताया कि सत्याग्रह क्या है यहां पर नए विकास खंड के निर्माण के लिए सरकार से सत्याग्रह किया जा रहा है यह सत्य का आग्रह है क्योंकि नवीन विकासखंड के परिसीमन में आयीं 50 ग्राम पंचायतें है जो चार विकासखंडों महेवा, बढ़पुरा, भरथना, और बसरेहर में विभाजित है । इन विकासखंडों के मुख्यालय बहुत दूर पड़ते हैं जिसकी बजह से यहां के क्षेत्र वासियों का विकास बाधित होता है समय और पैसे की बर्बादी होती है इसलिए इस क्षेत्र की यह जनाकांक्षा है कि उनका विकास खंड इकदिल में बना दिया जाए जिससे उन्हें दूरी और क्षेत्रीयता का दंश झेलना ना पड़े और उनका विकास बाधित ना हो इसी को लेकर यह सत्याग्रह अभी तक 26 ग्राम पंचायतों में आयोजित हो चुका है लेकिन अभी तक किसी विधायक व सांसद जो कि यहां की जनता के द्वारा ही चुने गए थे इस सत्याग्रह को लेकर कोई भी वक्त अब नहीं दिया जिससे इस क्षेत्र के लोगों ने हर ग्राम पंचायत से चुनाव बहिष्कार के लिए अपने कार्यक्रम करने शुरू कर दिए हैं । मिशन संयोजक दीपक राज ने आगे बताया कि दो ग्राम पंचायतों कल्याणपुर, पिलखर में चुनाव बहिष्कार का कार्यक्रम आयोजित हो चुका है इस प्रकार से अब आगे का कार्यक्रम एक ग्राम पंचायत में बहिष्कार का कार्यक्रम और दूसरे दिन दूसरी पंचायत में सत्याग्रह का कार्यक्रम चलना सुनिश्चित हुआ है और इसी प्रकार चलेगा जब तक ब्लाक की घोषणा नहीं कर दी जाती है । मिशन के सह संयोजक डॉ. सुशील सम्राट ने लोगों को संबोधित करते हुए विकास की उपयोगिता बताई । उन्होंने कहा कि इकदिल मिशन ब्लाक का सत्याग्रह आन्दोलन लगातार ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित किया जा रहा है । कार्यक्रम में मौजूद ग्राम प्रधान सुरजीत तिवारी ने अपनी ग्राम पंचायत की जनता को समझाते हुए कहा कि अब समय आ गया है हम लोगों को संगठित होकर मिशन की मांग को मजबूत करना है और इसके लिए हमारे ग्राम पंचायत की जनता जैसा भी आदेशित किया जाएगा उसी तरह से कार्य करेगी । कार्यक्रम में सुशील सक्सेना, माधौराम शिवराज सिंह, शिवेश कुमार, विकल्प तिवारी, रामू तिवारी, कमला देवी, रमेशचंद्र, नीतू शर्मा, प्रियंका, सावित्री देवी, माया देवी, पूनम देवी, ओमवती, स्नेहलता, नीलम, पुष्पा देवी, निशा, अवनीश, विनय कुमार, जसवंत, लता, शकुंतला, रामकली आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
लखनऊ23दिसम्बर24*मोहनलालगंज कस्बे में बड़े पैमाने पर हो रहा है अवैध रसोई गैस का काला कारोबार*
सोनीपत23दिसम्बर24*पत्नि से तलाक के बाद सास की गर्दन काटकर पत्नि के प्रेमी को थमाई… अब पकड़ा गया एक्स दामाद
दिल्ली23दिसम्बर24*’गुलाब भारत सम्मान-2024′ में किया गया विशिष्ट एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान