इटावा30मई*भरथना में अफसरों के घर हुई लाखों की चोरी, क्षेत्र में फैली सनसनी..*
*भरथना:* कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला हंसे मोढ़ी में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने निशाना बनाकर गांव के तीन घरों में रह रहे चार लोगों की अलमारियां बक्से आदि तोड़कर उसमें रखी हजारों की नगदी और लाखों के कीमती सौने चांदी के आभूषण चोरी कर लिए है, जबकि परिजन भीषण गर्मी के चलते अपने घरों की छतों पर और कमरों में सोते रहे, गृहस्वामियों की घटना की जानकारी भोर होने पर हो सकी, खबर मिलते ही पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच पड़ताल शुरू करदी है

More Stories
शाहजहांपुर1नवम्बर25*जिला कोर्ट ने अनिल उर्फ चमेली को कल फांसी की सजा सुनाई गई
लखीमपुर1नवम्बर25* नये नियमों और बढ़े दामों के साथ सैलानियों के लिए खुला दुधवा नेशनल पार्क
उन्नाव1नवम्बर25*सरदार पटेल जी की 150 वीं जयंती, राष्ट्रीय एकता से सम्बंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।